- जीना नहीं चाहती युवती ने पुलिस अधीक्षक से परेशान होकर मांगा न्याय
- पटना पुलिस थाना अंतर्गत स्थित पिस्ता इन रिसॉर्ट में काम करने वाली युवती ने पुलिस अधीक्षक को लिखी है चिट्ठी
- संचालक ने किया है शारीरिक शोषण,अब थाने से भी न्याय की नहीं है उम्मीद…युवती ने लगाया आरोप
बैकुण्ठपुर/पटना 24 नवम्बर 2024(घटती-घटना)। पुलिस थाना पटना अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 पर स्थित रिसॉर्ट पिस्ता इन के संचालक पर एक युवती ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि संचालक ने युवती का शारीरिक शोषण किया है और अब उसकी पत्नी ने उसे बाहर निकाल दिया है जबकि संचालक ने युवती को अपने ही साथ रिसॉर्ट में रखने का वादा किया था।
युवती ने अपनी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी है और युवती ने शिकायत में यह भी लिखा है कि वह जीना नहीं चाहती। युवती मामले में न्याय की गुहार लगा रही है पुलिस अधीक्षक से वहीं वह यह भी आरोप लगा रही है कि उसकी सुनवाई पटना पुलिस थाने में नहीं होगी यह संचालक युवती से कहता रहता है। युवती ने पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग तो की ही है वहीं उसने जीने की इक्षा नहीं यह भी लिखा है। युवती के आवेदन पर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से क्या कार्यवाही हुई यह तो पता नहीं चल सका है लेकिन मामला गंभीर है और महिला अपराध से जुड़ा है। युवती को बताया जा रहा है कि सखी सेंटर ले जाया गया है और यह बात कितनी सच है यह अभी स्पष्ट नहीं है। युवती ने वर्षों से अपने साथ गलत होने की बात कही है। वैसे पिस्ता इन रिसॉर्ट के संचालक को लेकर काफी कुछ सुना जा रहा है कि वह किस तरह मनमानी करने पर उतारू रहते हैं और किस तरह वह रिसॉर्ट में निर्माण करा रहे हैं वहीं इस शिकायत के बाद उन पर कार्यवाही होती है कि नहीं यह भी देखने वाली बात होगी।