@ एक नया ‘बैलेट जेहाद’ पैदा करने की कोशिश तो करे …
रायपुर,24 नवम्बर 2024 (ए)। कांग्रेस नेताओं के ईवीएम पर सवाल उठाने की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर सुझाव दिया है कि आज भी अपनी सरकारों का इस्तीफा दिलाकर कांग्रेस एक नया ‘बैलेट जेहाद’ पैदा करने की कोशिश करे, तो उसकी थोड़ी बहुत साख फिर भी बहाल हो सकती है।पंकज झा ने एक्स पर लिखा है कि अगर कांग्रेस को सचमुच ईवीएम से समस्या है तो उसके लिए सबसे बड़ा अवसर 2018 का विधानसभा चुनाव था। मात्र एक काम करना होता उसे और ऐसी नैतिक शक्ति पैदा होती कि फिर ईवीएम को हटा कर मतपत्रों से चुनाव कराने के अलावा सिस्टम के पास कोई विकल्प ही नहीं बचता।करना मात्र इतना था कि 2018 में तीन राज्यों में ऐतिहासिक जीत में बाद कांग्रेस का नेतृत्व सामने आ कर यह कह देता कि भले वह जीत गया है लेकिन क्योंकि ईवीएम में उसका विश्वास नहीं है, इसलिए उसके सभी चुने गये विधायक इस्तीफा देते हैं। वह तीनों राज्यों में सरकार नहीं बनायेगी।आप कल्पना नहीं कर सकते हैं कि असली गांधी का युग समाप्त होने के बाद का यह पहला ऐसा सत्याग्रह हो सकता था, जिसकी चर्चा दुनिया भर में होती।
