कुसमी,@खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुई केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

Share


कुसमी,24 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी हाईस्कुल मैदान में 5 नवम्बर से चल रहे बिरसामुुडा फुटबॉल खेल प्रतियोगिता की विजेता टीम रही जशपुर जिले की मनोरा की टीम। दरसल इस फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में कुल 52 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें प्रतियोगिता में अच्छा खेलने की वजह से करौंधा टीम और मनोरा टीम की फाईनल मैंच में पहुची और आयोजको के द्वारा रविवार के दिन फाईनल मैंच को आयोजन किया गया था। खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के साथ सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा पुर्व सांसद कमलभान सिंह व सामरी के भुतपुर्व विधायक एवं ससदीय सचिव सिद्धनाथ पैंकरा शामिल हुये। अतिथियों का आतिशबाजी कर फुलमाला से जोरदार स्वागत किया गया। स्कुली छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य की प्रस्तçुत भी दी गई। कुसमी खेल मैदान में पानी की समस्या से खिलाडि़यों को निजात मिले इसे लेकर बोर मशीन का शुभांरभ अतिथियों के द्वारा किया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply