अंबिकापुर, 23 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 7 प्रकरण दर्ज कर 27.5 लीटर अवैध महुआ शराब जत किया है।
थाना गांधीनगर अंतर्गत ठाकुरपुर स्कूलपारा निवासी सुशीला के कजे से 8 लीटर, ठाकुरपुर निवासी सुषमा यादव के कजे से 4 लीटर, थाना मणीपुर दर्रीडांड़ निवासी बिंदु भुईया के कजे से 3.5 लीटर, ग्राम कुदर थाना धौरपुर निवासी केतकी बाई के कजे से 4 लीटर, कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेमश माझी के कजे 4 लीटर शराब जत किया गया है। इसी तरह थाना उदयपुर अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा आरोपिया मोहरमनिया उम्र 50 वर्ष साकिन गुमगा थाना उदयपुर के कजे से 1 लीटर, थाना दरिमा से दिनेश सिंह पोर्ते के कजे से 3 लीटर अवैध महुआ शराब जत किया गया है।
