अंबिकापुर@मितानिनों को किया गया सम्मानित

Share


अंबिकापुर, 24 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। मितानिन दिवस के अवसर पर 24 नवंबर को शहर के नवागढ़ में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वार्ड क्रमांक 40 के पार्षद फौजिया बाबार इद्रिसी द्वारा वार्ड के मितानिनों को साल, श्रीफल, डायरी पेन व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मितानिनों में सरिता गुप्ता, हसीना खान, कोमल कश्यप, मंजू केरकेट्टा, संगीता पैकरा शमिल रहे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में मो. बाबर, अरसद, मोनू, नाजो, सोनी परवीन, नाजिया परवीन सहित अन्य लोग रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply