अंबिकापुर,@ख्रीस्त राजा पर्व मसीही समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा

Share


अंबिकापुर,23 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मसीही समाज द्वारा ख्रीस्त राजा पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज द्वारा नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। ख्रीस्त राजा पर्व रविवारिय विशेष महाप्रार्थना सभा के समस्त धार्मिक अनुष्ठान, मिस्सा पूजा बिशप डॉ. अंतोनिस बड़ा द्वारा महागिरजाघर मे संपन्न कराए गए। शोभायात्रा नवापारा महागिरजाघर से प्रारंभ होगी और गांधी चौक, घड़ी चौक, संगम चौक, महामाया चौक, गुरूनानक चौक, गुदरी चौक, जीईएल चर्च, जोड़ा पीपल चैक, आकाशवाणी चौक, उर्सूलाईन, बिशप हाउस से होते हुए संत जेवियर स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई पूजन विधि बिशप डॉ. अन्तोनिस बड़ा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खीस्त का राज्य प्रेम, शांति, आपसी भाईचारा व सहयोग तथा न्याय का राज्य है। उनका न्याय हमारे नियम के अनुसार नहीं बल्कि कृपा और दया के भाव से होता है। याद रखें कि हम हथियारों से नहीं बल्कि शांति, प्रेम, भाईचारे और सौहार्द से बुराई के खिलाफ संघर्ष करते हैं।संगीत संचालन अनुरंजन तिग्गा, जॉन जायसवाल, मुक्ति कुमार लकड़ा, माईकेल के साथ नवापारा चर्च के युवा संघ सदस्य शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फा. जार्ज ग्रे कुजूर, एल्फिज, सतीश कच्छप, अमृतलाल टोप्पो, सुशील तिग्गा, सिस्टर डायना, सिस्टर ममता, सिस्टर व्याटिस, हॉली क्रॉस अस्तपताल केदारपुर, सिस्टर शान्ता जोसेफ प्राचार्या हॉली क्रॉस कॉलेज पटपरिया, विधायक लुण्ड्रा प्रबोध मिंज, महापौर डॉ. अजय तिर्की मुख्य रूप से शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply