@ महाराष्ट्र,यूपी में भाजपा की जबरदस्त लहर…
@ पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही योगी का भी जादू बरकरार…
@ ‘बंटेंगे तो कटेंगे’, ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारों ने किया कमाल….
नई दिल्ली,23 नवम्बर 2024 (ए)। इंतजार खत्म हुआ और 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों सहित लोकसभा की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इन 48 सीटों में से यूपी की 9 सीटों पर देशभर की निगाहें लगी हुई थीं। इसके अलावा वायनाड सीट के रिजल्ट को लेकर भी काफी उत्सुकता थी, जहां से प्रियंका गांधी वाड्रा ने बड़े अंतर की जीत हासिल की है। साथ ही राजस्थान में 7, पश्चिम बंगाल में 6, असम में 5, पंजाब और बिहार में 4-4 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए गए। कर्नाटक और केरल में 3-3 सीटों पर चुनाव हुए थे। उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर बीजेपी की आशा नौटियाल ने जीत हासिल की है।
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत,
देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना लगभग तय,अमित शाह भी एक्शन में
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए। इन सभी चुनावों में भाजपा और कांग्रेस समेत समाजवादी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा जैसे क्षेत्रीय दलों की प्रतिष्ठा भी दांव पर रही।
दिन की सबसे बड़ी खबर महाराष्ट्र से रही। यहां भाजपा और सहयोगी दलों (शिंदे शिवसेना और अजित पवार एनसीपी) की सुनामी नजर आई है। अकेली भाजपा अपने दम पर बहुमत के काफी करीब तक पहुंच गई। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। शिवसेना और एनसीपी के बीच असली और नकली की लड़ाई पर जनता का फैसला भी साफ नजर आया।
वहीं झारखंड में शुरू मे कांटे की टक्कर की टक्कर नजर आई, लेकिन फिर बीजेपी के दम पर इंडी गठबंधन आगे बढ़ गया। उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर ये विधानसभा चुनाव और उपचुनाव भाजपा के शानदार साबित हुए हैं।
देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचने लगे नेता, अमित शाह ने भी बात की
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम की स्थिति स्पष्ट होने के बाद देवेंद्र फडणवीस के घर नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया। बधाई के लिए बड़े नेताओं के फोन आने लगे। वहीं नई दिल्ली से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फोन किया। शाह और फडणवीस के बीच करीब 25 मिनट बात हुई। शाह ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार से भी बात की।
महाराष्ट्र में जीत के साथ ही देवेंद्र फडणवीस का एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है। भाजपा 125 सीट पर जीत दर्ज करती नजर आ रही है। इस तरह अब देवेंद्र फडणवीस का दावा एकनाथ शिंदे या अजित पवार से कहीं बड़ा हो गया है।
पंजाब उपचुनाव में बीजेपी के हाथ रहे खाली
पंजाब की चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली। उसके उम्मीदवार चारों सीटों पर तीसरे स्थान पर रहे। शिरोमणि अकाली दल ने उपचुनाव में हिस्सा नहीं लिया था। इस जीत के साथ ही 117 सदस्यीय विधानसभा में आप के पास 94 सीटें और कांग्रेस के पास 16 सीटें हो गईं। जैसे ही नतीजे आए, आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और ढोल की थाप पर नृत्य किया, जबकि सफल उम्मीदवारों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विजय जुलूस निकाले।
पंजाब उपचुनाव रिजल्ट…आप ने तीन सीटें, कांग्रेस ने एक सीट पर दर्ज की जीत
पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल में, जबकि कांग्रेस ने बरनाला सीट पर जीत हासिल की। इस साल के प्रारंभ में निवर्तमान विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उपचुनाव करवाना जरूरी हो गए थे। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी गिद्दड़बाहा और डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के गढ़ को भेदने में कामयाब रही। हालांकि वह बरनाला विधानसभा क्षेत्र में अपना गढ़ मुख्य विपक्षी पार्टी के हाथों हार गई।
केरल उपचुनाव रिजल्ट…यूडीएफ का बढ़ा मनोबल, एलडीएफ को राहत, बीजेपी को मिली निराशा
केरल में वायनाड लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के लिए मनोबल बढ़ाने वाले हैं। वहीं, उपचुनाव के इन परिणामों से सत्तारूढ़ मार्क्सवादी
कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने भी राहत की सांस ली है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को निराशा हाथ लगी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड सीट से अपनी पहली चुनावी जीत हासिल कर ली है। पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार राहुल ममकूटथिल ने भारी अंतर से जीत हासिल की। प्रियंका ने वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में एलडीएफ के सत्यन मोकेरी को 4.10 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर अपनी पहली चुनावी जीत दर्ज की।
मध्य प्रदेश दो सीटों पर उपचुनाव के नतीजे घोषित,बुधनी में बीजेपी तो विजयपुर में कांग्रेस को जीत
मध्यप्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमाकांत भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को हराया। मध्य प्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव हुए। एक सीट पर बीजेपी तो दूसरी सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने जीत हासिल की। इस सीट से बीजेपी के रामनिवास रावत चुनाव हार गए।
यूपी उपचुनाव परिणाम… एनडीए की सात सीटों पर जीत, सपा दो पर विजयी
उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनावों के परिणाम शनिवार को आ गए। छह सीटों पर बीजेपी ने बाजी मारी है। एक सीट बीजेपी की सहयोगी आरएलडी ने जीती है। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) भी अपनी दो सीट बचाने में कामयाब हो गई है। उसे करहल और सीसामऊ सीट पर जीत मिली है। इस उपचुनाव ने मुस्लिम बाहुल्य सीट कुंदरकी पर बीजेपी ने 31 साल बाद कमल खिलाया है। वहीं, कटेहरी में 33 साल बाद चुनावी जीत का कमल खिला है।
एनडीए ने असम विधानसभा उपचुनाव में सभी पांचों सीट पर जीत हासिल की
बीजेपी और उसके सहयोगी दल असम गण परिषद (्रत्रक्क) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने असम में हुए उपचुनावों में सभी पांचों सीट पर जीत हासिल की है। बीजेपी के निहार रंजन दास ने धोलाई (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र में 9,098 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के ध्रुबज्योति पुरकायस्थ को हराया। दास को 69,945 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 60,847 वोट मिले। सामगुरी सीट पर बीजेपी के दिप्लू रंजन शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी तंजील हुसैन को 24501 मतों के अंतर से हराया। यह सीट तंजील के पिता रकीबुल हसन के धुबरी से लोकसभा के लिए 10 लाख से अधिक मतों के रिकॉर्ड अंतर से निर्वाचित होने के बाद रिक्त हो गई थी। बोंगाईगांव में असम गण परिषद (अगप) उम्मीदवार दीप्तिमयी चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ब्रजेनजीत सिंघा को 35164 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।
राजस्थान उपचुनाव: सलूंबर से बीजेपी प्रत्याशी शांता मीणा करीबी अंतर से जीतीं
राजस्थान के उदयपुर जिले की सलूंबर विधानसभा सीट पर भाजपा की शांता मीणा ने जीत का परचम लहराया है। उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा को काफी करीबी मुकाबले में हराया है। जितेश कटारा ने बीजेपी उम्मीदवार शांता मीणा को कड़ी टक्कर दी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार भारत आदिवासी पार्टी इस सीट पर जीत दर्ज कर सकती है। लेकिन अंतिम राउंड में भाजपा की शांता देवी मीणा ने 1,285 वोट की बढ़त के साथ जीत हासिल की। सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में लगातार भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कुमार कटारा ने बढ़त बना रखी थी। जितेश कुमार कटारा 20 राउंड तक बीजेपी की शांता मीणा से आगे थे, लेकिन आखिरी दो राउंड में शांता मीणा ने बाजी पलट दी।
गाजियाबाद उपचुनाव : बीजेपी के संजीव शर्मा ने एसपी कैंडिडेट को हराया
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद सीट पर उपचुनाव में बीजेपी के संजीव शर्मा ने एसपी के सिंह राज जाटव को हरा दिया है। यहां शुरू से ही बीजेपी कैंडिडेट ने बढ़त बना रखी थी। आखिरकार बीजेपी उम्मीदवार संजीव शर्मा ने जीत दर्ज की।
केरल की वायनाड से रिकॉर्ड मतों से जीतीं प्रियंका गांधी
पहली बार गांधी नेहरु परिवार तीन सदस्य एक साथ होंगे संसद में…

कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आए गए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीट पर 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल कर ली है। चुनाव में प्रियंका गांधी को 6 लाख 22 हजार से ज्यादा वोट मिले, जबकि उनके सबसे करीबी प्रतिद्विंदी सीपीआई उम्मीदवार सत्यन मोकरी को करीब 2 लाख 11 हजार वोट मिले। बीजेपी तीसरे स्थान पर रही।
पहली बार संसद जाएंगी प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी की जीत के बाद यह पहला मौका होगा, जब गांधी परिवार के सभी सदस्य एकसाथ संसद में दिखाई देंगे। अब तक सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही संसद में लोगों का प्रतिनिधित्व करते नजर आए हैं। वायनाड में जीत के बाद प्रियंका गांधी की पहली बार संसद पहुंचेगी।
राजस्थान से राज्य सभा सांसद हैं सोनिया गांधी
फिलहाल सोनिया गांधी राजस्थान से राज्य सभा सांसद हैं। उन्होंने इस साल लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया। सोनिया गांधी ने 2004 से लगातार पांच बार उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट प्रतिनिधित्व किया था।
रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं राहुल गांधी
वहीं, प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी की तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान में रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस साल हुए लोकसभा में उन्होंने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा था और रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी, जिसपर प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ा।
जीत पर बोले सोरेन,ये इंडिया गठबंधन की जीत
पत्नी कल्पना को वन मैन आर्मी बताया

झारखंड में इंडिया ब्लॉक का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. हेमंत सोरेन सरकार की फिर वापसी हुई है. अलायंस ने 52 सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है ं। इंडिया ब्लॉक के बैनर तले चुनाव लड़ी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएस) के मुखिया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बंपर जीत से गदगद है। सीएम सोरेन ने इस जीत को इंडिया गठबंधन की जीत बताया और कहा कि चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन रहा. इस मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन का भी तारीफ की. सीएम सोरेन ने पत्नी कल्पना को वन मैन आर्मी’ बताया।सीएम हेमंत सोरेन ने इस मौके पर अबुआ राज और अबुआ सरकार’ के नारे को बलुंद किया. उन्होंने कहा कि, परिणामों से उमंग और उत्साह का माहौल है. इंडिया ब्लॉक का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. जनता ने लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अबुआ राजज् अबुआ सरकार का एक इतिहास झारखंड में गढऩे जा रहा है. लोकतंत्र की परीक्षा को हमने सफलतापूर्वक पास किया।’ इस मौके पर सीएम सोरेन ने एक बार फिर भरोसा जताने के लिए जनता को शुक्रिया कहा है।’सीएम सोरेन ने कहा, मैं सभी समुदायों के लोगों और राज्य के सभी किसानों, महिलाओं और युवाओं को बहुमत के साथ वोट देने और इस चुनाव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन सभी नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं जो मैदान में थे और लोकतंत्र की ताकत को लोगों तक ले गए। हम पूरे परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही घोषित किए जाएंगे. उसके बाद हम आगे का फैसला लेंगे. इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है, मुझे यह पता चला है मैं आप सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’सीएम सोरेन ने कहा, मैं सभी समुदायों के लोगों और राज्य के सभी किसानों, महिलाओं और युवाओं को बहुमत के साथ वोट देने और इस चुनाव को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन सभी नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं जो मैदान में थे और लोकतंत्र की ताकत को लोगों तक ले गए। हम पूरे परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही घोषित किए जाएंगे. उसके बाद हम आगे का फैसला लेंगे। इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है, मुझे यह पता चला है मैं आप सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जीत को बताया ऐतिहासिक
झारखंड मुक्ति मोर्चा को दी बधाई

महाराष्ट्र में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. जबकि झारखंड में एक बार फिर से जेएमएम वापसी कर रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोनों राज्यों के चुनावी परिणामों पर रिएक्शन आया है. महाराष्ट्र चुनाव परिणाम को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये जीत ऐतिहासिक है. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड की जीत पर जेएमएम को भी बधाई दी. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जीत पर कहा कि यह विकास और सुशासन की जीत है.
मीरापुर उपचुनाव: रालोद की मिथलेश पाल ने मीरापुर में 30,796 मतों से जीत दर्ज की
राष्ट्रीय लोक दल की मिथलेश पाल ने उत्तर प्रदेश के मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की। 84,304 वोट के साथ पाल ने समाजवादी पार्टी की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुम्बुल राणा को 30,796 मतों से हराया। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जाहिद हुसैन 22,661 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बहुजन समाज पार्टी के शाहनजर 3,248 मतों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
पलक्कड़ और चेलक्कारा विधानसभा उपचुनाव में किसने मारी बाजी,
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ममकूटथिल ने पलक्कड़ सीट पर 18,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की। बीजेपी के गढ़ वाले क्षेत्रों में भी उन्होंने सेंध लगाई, जिससे बीजेपी को झटका लगा। पिछले कुछ चुनावों में दूसरे स्थान पर रहने के बाद भाजपा यह सीट जीतने की उम्मीद कर रही थी। भाजपा की परेशानियों को बढ़ाते हुए वाम दलों ने इस सीट पर अपना प्रदर्शन सुधारा और बीजेपी के साथ अंतर कम कर दिया। सत्तारूढ़ एलडीएफ को राहत प्रदान करते हुए, माकपा के यूआर प्रदीप ने केरल में चेलाक्कारा विधानसभा उपचुनाव जीत लिया। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ की राम्या हरिदास को 12,201 मतों के अंतर से हराया।