प्रतापपुर@प्रतापपुर क्षेत्र में धान की कालाबाजारी पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, 52 क्विंटल धान जप्त

Share

प्रतापपुर,23 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर प्रतापपुर क्षेत्र में धान की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई जारी है। एसडीएम ललिता भगत की अगुवाई में चल रही इस मुहिम ने क्षेत्र में धान की अवैध जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। बीते शुक्रवार को केवरा में 500 मि्ंटल धान जप्त किया गया था। वहीं शनिवार को मझगवां गांव में राजकुमार यादव के दुकान में बने गोदाम से 130 बोरी (लगभग 52 मि्ंटल) धान जप्त किया गया। यह धान अवैध भंडारण के रूप में पाया गया,
धान की जप्ती और कार्रवाई का विवरण- एसडीएम ललिता भगत के नेतृत्व में नायब तहसीलदार, फूड इंस्पेक्टर, हल्का पटवारी, अन्य पटवारीगण और सरपंच श्रीमती मोहरमनिया की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई। जप्त धान को सरपंच के सुपुर्द किया गया। एसडीएम की ताबड़तोड़ कार्रवाई से क्षेत्र के कोचियों (कालाबाजारी करने वालों) में खलबली मच गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
इस घटना के बाद प्रतापपुर क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है। जहां एक ओर प्रशासन की कार्रवाई को सराहा जा रहा है प्रशासन का कहना है कि अवैध रूप से रखे गए धान पर कार्रवाई की जा रही है, और इस मामले में भी नियमों के तहत कार्यवाही की गई है। प्रतापपुर में सूरजपुर कलेक्टर के दिशा निर्देश पर एसडीएम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान ने धान की अवैध कालाबाजारी पर लगाम कसने का काम किया है। अभी भी धान की कालाबाजारी क्षेत्र में धड़ले से सुचारू रूप से चल रही है जहां निरंतर शासन को कार्यवाही करने की आवश्यकता होगी, जहां सैकड़ो धान के कोच्चि ऐसे हैं। जिनके गोदाम में हजारों कुंतल धान रखी हुई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply