जिले के युवाओं को दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण व स्वरोजगार के लिए करेंगे प्रेरित
कोरिया,22 नवंबर 2024 (घटती-घटना)। जिला कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और युवाओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में बताया गया कि वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर (वीटीपी) के पंजीयन हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच समिति द्वारा की जाएगी। इस समिति में पॉलिटेक्निक संस्थान के प्राचार्य, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अधिकारी व संबंधित कोर्स के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता
पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को काउंसलिंग के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति आधार आधारित बायोमेट्रिक डिवाइस के माध्यम से दर्ज की जाएगी। उपस्थिति अनिवार्य होने पर ही इसे मान्य किया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षक की शैक्षणिक योग्यता कोर्स के निर्धारित मापदंड के अनुरूप प्रमाण पत्र के आधार पर किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम और सीटें
सोलर पीवी इंस्टॉलर, सहायक इलेक्ट्रीशियन, सौर पैनल स्थापना तकनीशियन तथा स्व-रोजगार दर्जी में 60-60 सीटें हैं। वहीं जल वितरण संचयन में 200 सीटें हैं। इसके अलावा यूटी थेरेपिस्ट, रेशम उत्पादन विशेषज्ञ, डेयरी पालन, वाहन चालक, मछली बीज उत्पादक और ऑप्टिकल फाइबर स्पाइसर जैसे कोर्स भी शामिल हैं। प्रशिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता और टीओटी प्रमाणपत्र को अनिवार्य किया गया है। यह सुनिश्चित करेगा कि प्रशिक्षण गुणवाापूर्ण और उपयोगी हो। प्रशिक्षण उपरांत उन्हें स्वरोजगार अपनाने के लिए सम्बंधित विभाग प्रेरित करेगी।
कलेक्टर का निर्देश
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कौशल विकास योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवाा और नियोजन सुनिश्चित किया जाए। योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लिए सशक्त बनाना और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि 700 युवाओं को सालभर में प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसकी प्रशिक्षण अवधि 4 घंटे से लेकर 6 घंटे तक हैं। उन्होंने युवाओं खासकर ग्रामीण महिलाओं को भी इसमें शामिल कर ज्यादा से प्रशिक्षण देने पर जोर दिया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को ट्रेड अनुसार तत्काल प्रशिक्षण शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पॉलिटेक्निक कॉलेज व आईटीआई के प्राचार्य शामिल थे।