अंबिकापुर,22 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)।शहर के घड़ी चौक के समीप शुक्रवार को शेड के नीचे एक युवक की लाश मिली है। युवक की पहचान गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी इंद्रजीत चौहान के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि वह शराब पीन का आदि था। संभवत: गुरुवार की रात शराब के नशे में पूरी रात ठंड में शेड के नीचे पड़ा रहा गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
इंद्रजीत चौहान पिता फुलेश्वर उम्र 40 वर्ष गांधीनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह शहर के गुदरी बाजार स्थित बाबरा कंप्लेक्स में काम करता था। वह शराब पीने का आदि था और सप्ताह में एक दो दिन ही घर जाता था। शुक्रवार की सुबह शहर के घड़ी चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के समीप शेड के नीचे उसकी पड़ी हुई थी। लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव का पीएम करवाकर परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि इंद्रजीत चौहान शराब पीने का आदि था। संभवत: गुरुवार की रात शराब के नशे में पूरी रात शेड के नीचे पड़ा रह गया और ठंड के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई े लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
