अंबिकापुर,@पिकअप की टक्कर से घायल स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत

Share

अंबिकापुर,22 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। 14 नवंबर की सुबह शहर के बिलासपुर रोड में पिकअप ने स्कूटी सवार दो शिक्षिका व साइकिल सवार को टक्कर मार दी थी। साइकिल में दो मासूम बच्चे भी बैठे थे। दुर्घटना में एक शिक्षका व दोनों बच्चे घायल हो गए थे। शिक्षिका को इलाज के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दोनों मासूम बच्चों का इलाज मिशन अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार प्रिया विश्वकर्मा पति ऋषिकांत गांधीनगर थाना क्षेत्र के महुआपारा की रहने वाली थी। वह 14 नवंबर की सुबह स्कूटी से पूजा पांडेय के साथ डीएवी स्कूल पढ़ाने स्कूटी से जा रही थी। तभी मणिपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर रोड स्थित भिट्ठीकला के पास पिकअप ने टक्कर मार दी थी। इस दौरान अनियंत्रित पिकअप ने साइकिल सवार को भी टक्कर मारी थी। साइकिल में दो मासूम बच्चे भी बैठे थे। दुर्घटना में शिक्षिक प्रिया विश्वकर्मा व दोनों बच्चे घायल हो गए। वहीं पूजा पांडेय को मामूली चोट आई थी। परिजन प्रिया को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दोनों मासूम बच्चों का इलाज मिशन अस्पताल में चल रहा है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@वक्फ संशोधन विधेयक का देश में विरोध

Share संसद से पास वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन कहीं …

Leave a Reply