अंबिकापुर@बेटे को केस में पकड़े जाने की धमकी देकर सेवानिवृत डिप्टी रेंजर से 50 हजार की ठगी

Share

अंबिकापुर,22 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं आपके बेटे को एक केस में पकड़ लिया हूं कह कर सेवानिवृत डिप्टी रेंजर से 50 हजार रुपए ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कृपाशंकर गुप्ता रामानुजगंज रोड स्थित संजय पार्क के पास रहता है। वह वन विभाग में डिप्टी रेंजर से सेवानिवृत है। 20 नवंबर की दोपहर इसके मोबाइल प एक अज्ञात व्यक्ति का व्हाट्सअप कॉल आया और रिसिव करने पर बोला गया कि मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं, आपका लडका को एक केस में पकड़ लिया है। अगर उसे छुड़ाना चाहते हो तो मेरे बताए गए खाता नंबर पर 50 हजार रुपए जमा करो। सेवानिवृत डिप्टी रेंजर डर कर दिए गए खाता नंबर पर 50 हजार रुपए डाल दिया। बाद में जब उसका लडका घर आया तो पता चला की ठगी हो गई है। कृपाशंकर ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply