रायपुर,@ बिटकॉइन घोटाले के लेकर सियासत में हंगामा

Share

@गौरव मेहता का 6600 करोड़ रुपये के क्रिप्टोकरंसी घोटाला से क्या है कनेक्शन और सच्चाई

@ गौरव मेहता का सुप्रिया सुले से कैसा है लिंक…
@ ईडी और सीबीआई के छापेमारी पर हुआ बड़ा खुलासा…
@ गौरव मेहता के आवास पर हो रही छापेमारी
@ ईडी और सीबीआई की टीम कर रही जांच…
@ रायपुर का गौरव मेहता करोड़ों के घोटाले का है मास्टरमाइंड…
@ सोशल मीडिया पर खुद को ईडी का फॉरेंसिक ऑडिटर बताया…
@ पुणे पुलिस द्वारा सम्मानित होने का झूठा सर्टिफिकेट साझा किया…
रायपुर,21 नवम्बर 2024 (ए)।
क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन घोटाले में रायपुर के फोरेंसिक क्रिप्टो एक्सपर्ट गौरव मेहता के घर और दफ्तर में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को कई बैंकों में बड़े पैमाने पर लेनदेन के रिकॉर्ड मिले हैं।
इससे यह साफ हो गया है कि आरोपी ने इस घोटाले को चलाने के लिए वित्तीय लेन-देन किया था। आईडीएफसी बैंक के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके। बताया जा रहा है कि बैंक अधिकारियों से पूछताछ के दौरान कई नए तथ्य सामने आ सकते हैं।
6600 करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच में ईडी की टीम ने बुधवार को गौरव मेहता के रायपुर स्थित बंगले पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी बड़े क्रिप्टो करेंसी स्कैम से जुड़ी है, जिसमें करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप गौरव पर लगा है।
बिटकॉइन में निवेश के लिए खोली थी कंपनी
गौरव मेहता पर आरोप है कि उसने क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन में निवेश करने के लिए एक कंपनी खोली थी। इस कंपनी का नाम सीएटीएएक्स था। इस कंपनी के जरिए से वह निवेशकों को क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने और टैक्स बचाने के तरीकों के बारे में काउंसलिंग देता था।
बताया जा रहा है कि कंपनी का सीईओ खुद गौरव मेहता था। वह निवेशकों से बड़ी रकम वसूलने के बाद उन्हें बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े फायदे के बारे में जानकारी देता था।
लोगों को क्रिप्टो करेंसी में निवेश का देता था लालच
गौरव मेहता और उसकी कंपनी सीएटीएएक्स का तरीका था कि वह लोगों को क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लालच देता। इसके साथ ही उन्हें टैक्स बचाने के तरीके भी सुझाता था। इतना ही नहीं लोगों का विश्‍वास जीतने के लिए गौरव ने सोशल मीडिया में पुणे पुलिस द्वारा सम्मानित करने के सर्टिफिकेट की कॉपी डाल रखी है। गौरव खुद को ईडी का फॉरेंसिक ऑडिटर बताया है।
जांच में सामने आ सकते हैं कई और नाम
ईडी और सीबीआई की जांच अभी जारी है और आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस और जांच एजेंसियों की टीमें आरोपी के नेटवर्क और निवेशकों से जुड़े डिटेल की जांच कर रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस स्कैम में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
क्या है क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन घोटाला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र चुनाव में बिटकॉइन घोटाले के पैसों का इस्तेमाल किया गया है। राकांपा की नेता सुप्रिया सुले और कांग्रेस नाना पटोले ने रायपुर के गौरव मेहता से संपर्क किया था। उन्होंने चुनाव में खर्च के लिए बिटकॉइन के बदले कैश मांगा था, जिसका इसका ऑडियो भी मिला है।
20 नवंबर को छापा मारने पहुंची थी टीम
गौरव मेहता के रायपुर स्थिति आवास पर ईडी और सीबीआई की टीम बुधवार दोपहर छापेमारी करने पहुंची थी। गौरव मेहता के आवास पर ईडी और सीबीआई की छापेमारी की जानकारी सामने आते ही राज्य की सियासत तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने आरोप लगाया है कि भूपेश बघेल के भी गौरव मेहता के साथ कनेक्शन हैं। उन्हें इस मामले से जनता को सच्चाई बतानी चाहिए।
गौरव मेहता का सुप्रिया सुले से क्या कनेक्शन
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि पूर्व ऑफिसर रवींद्र नाथ पाटिल ने दावा किया है कि जेल जाने पर साइबर एक्सपर्ट गौरव मेहता ने गवाही दी थी कि इस केस में गौरव की भूमिका थी। उसने बताया था कि बिटकॉइन का असली वॉयलेट उन्हीं के पास है और उसके पास एक लेयर है। जिसमें नेता सुप्रिया सुले के अलावा नाना पटोले भी शामिल है। एक ऑडियो क्लिक वायरल हो रही है है जिसमें पैसों का उपयोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कराने को लेकर दावा किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह आवाज सुप्रिया सुले की है। ऑडियो में दुबई जाकर कैश लाने की बात कही जा रही है।
रायपुर के बीजेपी नेता का दावा बिटक्वॉइन घोटाले में भूपेश भी शामिल
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। जहां भी घोटाला हो भूपेश बघेल से कनेक्शन होने के आरोप लग जाते हैं। पहले महादेव सट्टा और अब बिटम्ॉइन घोटाला मामले में भूपेश बघेल का नाम सामने आ रहा है। दरअसल बिटम्ॉइन घोटाला को लेकर छत्तीसगढ़ में ईडी की दबिश के बाद भाजपा ने आरोपी गौरव मेहता का भूपेश बघेल के साथ कनेक्शन होने का आरोप लगाया है। दरअसल बिटम्ॉइन घोटाला मामले को लेकर ईडी की टीम ने गौरव मेहता के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान गौरव मेहता और उनके भाइयों के नाम पर कई कंपनी होने का खुलासा किया है। वहीं, इस कार्रवाई के बीच भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाया है। संजय श्रीवास्तव ने मीडिया के सामने सवाल दागते हुए पूछा है कि हर भ्रष्टाचार और अपराध में कांग्रेस नेताओं का नाम क्यों? मीडिया को संबोधित करते हुए संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपी गौरव मेहता छत्तीसगढ़ का निवासी है और उसका पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी जुड़े होने की संभावना है।
बीजेपी नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे भूपेश बघेल, बिटकॉइन घोटाले पर किया बड़ा खुलासा
बिटकॉइन मामले में नाम आने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला है। भूपेश बघेल ने कहा- मुझे इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है। जिस प्रकार से बीजेपी की केंद्र में सरकार है, उसकी एजेंसी है और वह सवाल खड़ा कर रहे हैं इसका मतलब मानसिक दिवालियापन है। गौरव महेता का भूपेश बघेल से क्या संबंध है इस तरह के सवाल उनके प्रवक्ता खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं उनके प्रवक्ताओं पर मानहानि का दावा करूंगा कि मेरा नाम जबरदस्ती क्यों जोड़ा जा रहा है। खुलेआम उनके मंत्री बिटकॉइन और दूसरे म्युचुअल फंड के क्रिप्टोकरंसी के मामले में भाषण दे रहे हैं। उसमें इनवेस्टमेंट करने की बात कर रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई नहीं बोलता है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply