प्रतापपुर@प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई…किराना दुकान से 500 किवंटल अवैध धान की जब्त

Share


प्रतापपुर,21 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश पर जिले के सहकारी समितियों में अवैध धान की आवक, रिसाइक्लिंग, कोचियों-बिचौलियों द्वारा धान के अवैध विक्रय को रोकने के लिए राजस्व अमला सक्रिय रूप से कार्य करा है। प्रतापपुर एसडीएम श्रीमती ललिता भगत द्वारा लगातार दो दिन अवैध धान जती का कार्यवाही की गई है। जिसके तहत आज ग्राम केरता के किराना दुकान के पीछे बने गोदाम से 1300 बोरी (500 मि्ंटल) धान की जती की गई। जानकारी लेने पर दुकान के संचालक के पास मंडी लाइसेंस था परंतु उसके द्वारा जारी लाइसेंस के विरूद्ध तय सीमा से अधिक धान का भण्डारण गोदाम में पाया गया। जिसे लेकर दुकान संचालक के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। टीम के द्वारा प्रकरण बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया है जिसमें मंडी अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
ज्ञात हो कि क्षेत्र में धड़ल्ले से धान के कोच्चि दलाल सक्रिय है और सीमावर्ती क्षेत्रों से कम दर पर धान लाकर छाीसगढ़ शासन को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं।और धान खरीदी केंद्र में धान को खपाने के लिए थानों की अवैध भंडारन क्षेत्र में धरालय से चल रहा है गांव-गांव में कोच्चि दलाल सक्रिय हैं। जो निरंतर छापा मार कर वहीं से अवैध धान पर कुछ रोक लग पाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply