प्रदेश में 4 घंटे के भीतर 5 रिश्वतखोर पकड़ाये
एमसीबी,21 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो सरकार बदलते ही एक्शन में है लगातार छापामारी जारी है एमसीबी जिले में यह दूसरी छापामारी है जिसमें बड़ी कार्यवाही की जा रही है, पहले मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत में छापा पड़ा था अब एसईसीएल चिरिमिरी में छापा पड़ा है पिछले 24 घंटे में एसीबी की टीम ने तीन अलग-अलग कार्रवाई में 5 रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया है। रायपुर में जहां एक संयुक्त संचालक को 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, तो वहीं दूसरी तरफ कोरबा में आरआई और पटवारी को 5 हजार रुपये लेते पकड़ा था। अब मनेंद्रगढ़ चिरमरी भरतपुर में एसीबी ने दबिश देकर एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है।
एसईसीएल के इंजीनियरिंग असिस्टेंट एवं कार्यालय अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार प्रार्थी अंकित मिश्रा, निवासी आमाखेरवा रोड, मनेन्द्रगढ़ द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, अंबिकापुर में शिकायत की थी, कि वह एसईसीएल में ठेकेदारी का कार्य करता है। उसे एसईसीएल चिरमिरी जीएम कार्यालय जारी निर्माण कार्य का टेण्डर प्राप्त हुआ था। लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी वर्कआर्डर जारी नहीं होने पर संजय कुमार सिंह, इंजीनियरिंग असिस्टेंट (ओवर-सीयर) जी एम. कार्यालय (एसईसीएल) चिरमिरी से मुलाकात करने पर उसके द्वारा 11,000 रूपये की रिश्वत की मांग की गई। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन दौरान आरोपी संजय कुमार सिंह द्वारा 7,000 रूपये स्वयं को देने तथा 4,000 रूपये व्ही श्रीनिवास, कार्यालय अधीक्षक को देने की बात कही गई। सत्यापन पश्चात् दिनांक 21.11. 2024 को ट्रेप आयोजित कर आरोपी संजय कुमार सिंह को प्रार्थी से 7,000 रूपये एवं उसके सहयोगी व्ही. श्रीनिवास को 4,000 रू0 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी भी ली जा रही है। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।