प्रतापपुर,@सरकार की महत्वाकांक्षी योजना: धान खरीदी का हुआ टुकुदाड़ में शुभारंभ,किसानों के चेहरे खिले

Share

प्रतापपुर,21 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आई सरकार की महत्वाकांक्षी धान खरीदी योजना का विधिवत शुभारंभ विधायक शकुंतला सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रतीराम, समिति प्रबंधक विकास जायसवाल, कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक कुजूर, बारदाना प्रभारी नवन सिंह सहित समस्त कर्मचारी और क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।
क्या है योजना का उद्देश्य?
धान खरीदी योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देना और बिचौलियों की भूमिका को खत्म करना है। यह योजना न केवल किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देती है। और दलाल और धान कोचियों पर भी कड़ी नजर रखने की बात कही विधायक ने कहा कि सभी अधिकारी एवं धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक इस पर ध्यान रखें की सिर्फ किसानों का धान बिक्री होनी चाहिए अवैध रूप से कोच्चियों का धन पर निरंतर प्रशासन की छापामारी हो।
किसानों के लिए राहत भरी शुरुआत
धान खरीदी केंद्र के उद्घाटन के साथ ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस योजना के तहत किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा। केंद्र पर मौजूद किसानों ने योजना के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए इसे सरकार की एक सराहनीय पहल बताया।
समिति ने दी जानकारी
समिति अध्यक्ष रतीराम ने बताया कि धान खरीदी का कार्य पूरी पारदर्शिता और किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया जाएगा। प्रबंधक विकास जायसवाल ने कहा कि सभी किसानों को बारदाने, तौल और भुगतान में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
तकनीकी सुविधाओं का उपयोग
कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक कुजूर ने जानकारी दी कि धान खरीदी प्रक्रिया को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है, जिससे किसानों के दस्तावेजों की जांच और भुगतान प्रक्रिया तेज और सरल होगी। बारदाना प्रभारी नवन सिंह ने बताया कि किसानों को पर्याप्त बारदाना उपलब्ध कराया गया है ताकि खरीदी प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
किसानों की खुशी
इस मौके पर उपस्थित किसान भाइयों ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत से उन्हें राहत मिलेगी। किसान रमेश यादव ने कहा, “धान बेचने में पारदर्शिता और समय पर भुगतान सुनिश्चित होना हमारे लिए सबसे बड़ी मदद है।”
प्रशासन का वादा
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि धान खरीदी प्रक्रिया सुचारु रूप से चलेगी और किसानों को किसी भी समस्या के समाधान के लिए तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply