Share

रायपुर,@ राजधानी रायपुर में ईडी की छापेमारी
@ बिटकॉइन घोटाले में गौरव मेहता के ठिकानों पर दबिश
रायपुर,20 नवम्बर2024 (ए)।
बिटकॉइन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को रायपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर एक्सपर्ट गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई। गौरव मेहता पुणे पुलिस को 6600 करोड़ रुपये के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले की जांच में सहयोग कर रहे थे, जिसमें मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज था।
गौरव मेहता की भूमिका पर सवाल
जानकारी के मुताबिक, गौरव मेहता के पास बिटकॉइन वॉलेट होने की बात सामने आई है। पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने दावा किया था कि एनसीपी नेता सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले ने चुनाव में उपयोग के लिए घोटाले से जुड़े बिटकॉइन नकद की मांग की थी।
सुप्रिया सुले ने आरोपों का खंडन किया
सांसद सुप्रिया सुले ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है और वायरल ऑडियो में जो आवाज बताई जा रही है, वह उनकी नहीं है। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी कि वह किसी भी मंच पर इस मुद्दे पर बहस करने को तैयार हैं।
ईडी की जांच जारी
ईडी ने गौरव मेहता के घर से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। भाजपा ने इस मामले को लेकर एनसीपी और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घोटाले की जांच में ईडी की कार्रवाई से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। बिटकॉइन घोटाले की जांच में गौरव मेहता एक अहम कड़ी माने जा रहे हैं।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply