@ मिथिलेश पाल बोलीं- बुर्के में आने वालों की जांच हो
@ 90 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई
@ कांग्रेस ने नहीं उतारे प्रत्याशी,सपा को समर्थन
लखनऊ,20 नवम्बर 2024 (ए)। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। गाजियाबाद, करहल,खैर, कुंदरकी,मझवां,मीरापुर, फूलपुर,सीसामाऊ और कटेहरी सीट पर 90 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई।वोटों की गिनती 23 नवंबर, शनिवार को होगी। उसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का नतीजा भी आएगा। यूपी के ये उपचुनाव भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच नाक की लड़ाई बन गए हैं।
