सूरजपुर 20 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में आज ’’हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान’’ के तहत जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बोझा के मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत शौचालय का शत प्रतिशत उपयोग करने और शौच से पहले अच्छे से साबून पानी से हाथ धोने और खाना खाने से पहले हाथ धोने का 6 तरीका भी कराया गया, साफ़ सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया साथ में सामुदायिक शौचालय का संचालन, घर घर कचरा संग्रहण हेतु स्वच्छाग्रही दीदियों को देने हेतु प्रेरित किया गया।
