प्रतापपुर 20 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के बाबा पारा निवासी 20 वर्षीय अर्जुन देवांगन पिता रामदास उफ कईला की आज दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई। अर्जुन अपने घर से किसी कार्य के लिए निकला था, तभी थाना क्षेत्र के पास प्रतापपुर से सूरजपुर जा रही कुंवर बस की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अर्जुन के परिवार में शोक की लहर है और स्थानीय लोग इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
