अंबिकापुर,@प्राइवेट कंपनी के मैनेजर को धमकी भरा पत्र लिखकर 10 लाख रुपए की मांग

Share


अंबिकापुर, 20 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। बंद लिफाफा में धमकी भरा पत्र भेजकर सत्या जेसीबी प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर से 10 लाख रुपए की मांग की है। नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी गई है। मैनेर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
गौरव वर्मा रिंग रोड़ स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के बगल में सत्या जेसीबी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 11 नवम्बर को वह रायपुर अपने पिता को उपचार के लिए लेकर गए थे। यहां से वापस आने के बाद वह ड्यूटी गया तो 12 नवम्बर को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से स्पीड पोस्ट से उनके नाम एक लिफाफा आने की जानकारी मिली, जिसमें प्रेषक के स्थान पर उपेन्द्र वार्मा नामक वकील का नाम और अंबिकापुर उल्लेखित है। लिफाफा को खोलने पर उसमें एक अहस्ताक्षरित कम्प्यूटर टायपिंग किया हुआ पत्र मिला, जिसमें अश्लील गाली का उपयोग करते हुए काली घाट के पास नया पुलिया के नीचे सफेद बोरे के ऊपर जी लिखकर 10 लाख रुपये 20 नवम्बर की रात 11 बजे के पहले तक रखने धमकी भरे लहजे में कहा गया था। यही नहीं पुलिस को सूचना देने या पैसा नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। गौरव वर्मा के अनुसार पत्र को लिखने वाला व्यक्ति उसके पूरे परिवार से वाकिफ है, ऐसा प्रतीत होता है। क्योंकि पत्र में पैसा नहीं देने पर पिता, बहनोई और बहन को भी जान से मार देने का उल्लेख किया गया है। धमकी भरे पत्र में यह भी उल्लेख है कि यदि उसके द्वारा रुपए नहीं दिया गया तो 20 नवम्बर के बाद और 15 जनवरी के पहले कभी भी गंभीर घटना घट सकती है। स्पीड पोस्ट के नम्बर को ट्रेक करने पर ज्ञात हुआ कि 11 नवम्बर को मुख्य डाकघर अंबिकापुर में 1.32 बजे उक्त डाक को बुक किया गया है। गौरव वर्मा ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 308 (4) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply