अंबिकापुर, 20 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के चोपड़ापारा से दूध विक्रेता की बाइक अज्ञात चोर ने पार कर दी है। वह मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
बलरामपुर जिला के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम अखोराखुर्द निवासी राकेश यादव ने पुलिस को बताया है कि वह प्रतिदिन की भांति 14 नवम्बर को बाइक क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 9838 में दूध लेकर अंबिकापुर आया था। सुबह करीब 11.40 बजे बाइक को चोपड़ापारा में खड़ी करके विशाल चोपडा के यहां दूध देने गया था। दूध देने के बाद जब वह वापस आया तो मोटरसायकल नहीं थी। आसपास तलाश के बाद भी मोटरसायकल का पता नहीं चला। पास ही स्पोर्ट्स दुकान का सीसीटीव्ही फुटेज देखने पर करीब 20-21 साल का एक लडका मोटरसायकल को चोरी करके ले जाते नजर आया। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
