अंबिकापुर, 20 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। युवक से गाली-गलौज और चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है।
बलरामपुर जिला के सुरबेना, करौंधा निवासी नीलम कुमार ग्वाला ने पुलिस को बताया है कि वह वर्तमान में भट्टी रोड गणेश दादा गली में रहकर शादी-पार्टी में काम करता है। बीते 15 नवम्बर को की रात करीब 10.30 बजे वह अपने घर के बरामदा में अपनी बहन सकुन्ती के साथ बैठकर बात कर रहा था। इसी दौरान भोलू सारथी बाहर से आवाज देकर उसे बुलाया। जब वह उसके पास गया तो वह गाली देने लगा। गाली-गलौज करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे चाकू से हमला किया, जिसमें उसे गला में चोट आई है। इस दौरान उसकी बहन सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। रिपोर्ट पर पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
