अंबिकापुर, 20 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शौच के लिए जाने निकला युवक कुएं में गिर गया। ग्रामीणों के सहयोग से उसे कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बंदना निवासी द्वारिका प्रसाद पिता पोखन राम 40 वर्ष, बीते 19 नवम्बर को अपनी पत्नी सुखन्ती, पुत्र अनुपम के साथ मेहमानी में गया था। रात लगभग 9.30 बजे खाना खाने के बाद वह अपने साढ़ू के साथ शौच के लिए जा रहा था, इसी दौरान पैर फिसलने से वह कुआं में गिर गया। साढ़ू नरेन्द्र शोर मचाया, जिससे गांव के लोग मौके पर पहुंचे और द्वारिका प्रसाद को कुआं की गहराई से बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान देर रात 1.35 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।
