आपçा दर्ज कराने पहुंचे कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीण
अंबिकापुर,20 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। अंबिकापुर सरगुजा जिले के अंबिकापुर तहसील अंतर्गत ग्राम अजिरमा में प्रस्तावित नवीन पुलिस पçलक स्कूल के लिए अधिग्रहित भूमि पर आपçा दर्ज कराने काफी संख्या में महिला-पुरूष कलेक्टर सरगुजा के जनदर्शन में पहुंचे। ग्रामीणों ने आवेदन सौंपकर भूमि अधिग्रहण नहीं करने का आग्रह किया है
ग्रामीणों ने आवेदन में उल्लेख किया है कि ग्राम अजिरमा में भारत सरकार पुनर्वास विभाग छाीसगढ़ शासन के नाम पर शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 324 से 341 तक इन्द्राज है। उक्त भूमि पर 20 से 40 वर्ष पूर्व से भूमिहीन गरीब परिवार अपनी सुविधा के अनुसार मकान बनाकर सपरिवार निवास कर रहे हैं। उनके पास उक्त भूमि के अलावा ऐसा कोई विकल्प नहीं है, जहां वे परिवार के साथ बसर कर सकें। ग्रामीणों ने बताया है कि उन्हें बिना किसी प्रकार की सूचना दिए 17 नवम्बर 2024 को पुलिस वाले एक बोर्ड लेकर शाम लगभग 5 बजे पहुंचे और आंगनबाड़ी भवन के बगल में गाड़कर चले गए। कई दशक से यहां निवास कर रहे लोगों की इसके बाद चिंता बढ़ गई है।
आनन्दी एक्का, विकास सिंह, मीना सहित अन्य का कहना है कि काफी मेहनत से उन्होंने अपना आशियाना बनाया था और उसमें परिवार के साथ रहकर वे जीवकोपार्जन कर रहे हैं। अगर उक्त भूमि को नवीन पçलक स्कूल के लिए अधिग्रहित किया जाता है तो उन्हें अपूर्णीय क्षति होगी।