दुर्ग,@ शिक्षिका ने ड्राइवर संग रचाई शादी,परिजनों ने थाने में मचाया हंगामा

Share

@ आपस में भिड़े दोनों परिवार…
दुर्ग,19 नवम्बर 2024 (ए)।
भिलाई के सेक्टर-6 महिला थाने में सोमवार रात एक प्रेम विवाह को लेकर बड़ा हंगामा हुआ। घटना में लड़की और लड़के के परिवार के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि बीएसपी के एक अधिकारी स्वतंत्र ताम्रकार की बेटी शैवी ताम्रकार ने रायपुर निवासी स्कूल बस ड्राइवर आशुतोष
देशपांडे से प्रेम विवाह कर लिया है। शैवी जिस स्कूल में पढ़ाती थीं, वहीं आशुतोष ड्राइवर के रूप में काम करता था। हालांकि, शैवी के परिवार को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था, जिससे कारण विवाद हुआ।
प्रेम विवाह से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, शैवी ताम्रकार जिस स्कूल में पढ़ाती थीं, वहीं आशुतोष ड्राइवर का काम करते थे। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के चलते उन्होंने शादी का फैसला लिया। लेकिन शैवी के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। परिवार की नाराजगी के कारण शैवी और आशुतोष ने रायपुर में आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया। दोनों 6 नवंबर को आर्य समाज मंदिर में शादी किया था।
शादी के बाद, शैवी के माता-पिता ने नेवई थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि, कुछ दिनों बाद शैवी और आशुतोष ने थाने पहुंचकर खुद को बालिग बताते हुए पुलिस को विवाह की जानकारी दी। थाने में बयान दर्ज कर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।
महिला थाने में हंगामा
सोमवार शाम, दोनों को बयान दर्ज कराने के लिए महिला थाने बुलाया गया। शैवी अपने पति और ससुर के साथ वहां पहुंचीं। इस दौरान लड़की के माता-पिता और अन्य परिजन भी थाने आ गए। बातचीत के दौरान बहस बढ़ी और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। शैवी का आरोप है कि उसके माता-पिता और मामा ने
उसका गला दबाने की कोशिश की और ससुर के सिर पर हमला किया, जिससे खून बहने लगा।थाने में मौजूद महिला अधिवक्ताओं ने भी आरोप लगाया कि लड़की के परिजनों ने पुलिस की शह पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उनका कॉलर पकड़ने की कोशिश की। घटना के बाद अधिवक्ताओं ने भिलाई नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। भिलाई नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।


Share

Check Also

विद्यालयों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री को हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान

Share @ जनहित याचिका दायर कर मुख्य सचिव से मांगा जवाबबिलासपुर,19 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply