नई दिल्ली@ संक्रमित गाजर का कहर

Share

@ एक की मौत,कई बीमार,
@ 18 राज्यों से गाजर वापस मंगाई गई
नई दिल्ली19 नवम्बर 2024 (ए)।
अगर आप गाजर का सेवन सलाद या सब्जी के रूप में करते हैं, तो सतर्क हो जाइए। अमेरिका में संक्रमित गाजर खाने से कई लोग बीमार हो गए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इस स्थिति को देखते हुए ग्रिमवे फार्म्स ने ऑर्गेनिक और छोटी गाजरों को वापस मंगाने का फैसला किया है। ये गाजर ई. कॉली बैक्टीरिया से संक्रमित पाई गई थीं।
39 मामले,15 अस्पताल में भर्ती
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, अब तक 18 राज्यों से 39 संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। ग्रिमवे फार्म्स ने इन गाजरों को ट्रेडर जोस, होल फूड्स 365, टारगेट्स गुड एंड गेदर, वॉलमार्ट्स मार्केटसाइड और वेगमैन्स जैसे बड़े सुपर मार्केट्स को सप्लाई किया था।
ग्रिमवे फार्म्स की चेतावनी
ग्रिमवे फार्म्स ने बताया कि ई. कॉली बैक्टीरिया से संक्रमित गाजर विशेष रूप से छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकती हैं। संक्रमण से उबरने में 24 घंटे से लेकर 10 दिन तक का समय लग सकता है।
सीडीसी ने कहा है कि संक्रमित गाजर अब शायद स्टोर्स में उपलब्ध नहीं होंगी, लेकिन यदि घरों में ये रखी हैं, तो इन्हें फेंक दें या स्टोर में लौटाकर पैसे वापस लें। संक्रमित गाजरों का सेवन न्यूयॉर्क, मिनेसोटा, वाशिंगटन, कैलिफोर्निया और ओरेगॉन में अधिकतर मामलों का कारण बना है।


Share

Check Also

जयपुर@ पेरिस से दिल्ली आ रही फ्लाइट को जयपुर में ही छोड़कर भाग गए पायलट

Share @पूछने पर कहा ड्यूटी टाइम पूरा हो गया@ एयरपोर्ट पर 9 घंटे तक फंसे …

Leave a Reply