20 नवंबर के बाद जारी हो सकती है अधिसूचना
नई दिल्ली,19 नवम्बर 2024 (ए)। केंद्र सरकार आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल बढ़ा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि किसी अन्य उम्मीदवार पर विचार नहीं किया जा रहा है, न ही शक्तिकांत दास के उत्तराधिकारी को चुनने के लिए कोई चयन समिति गठित की गई है। इसलिए, मौजूदा आरबीआई गवर्नर का कार्यकाल बढ़ाए जाने की संभावना है।
