कोरबा@कटघोरा वनमंडल क्षेत्र मे एक बार फिर हाँथियों ने जमाया डेरा

Share


कोरबा,19 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कटघोरा वनमंडल क्षेत्र के केंदई रेंज में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ने का साथ एक बार फिर से हांथी का डाल आ धमका है जिससे ग्रामीण रतजगा को है मजबूर। यहां के कोरबी सर्किल अंतर्गत झिनपुरी क्षेत्र में 50 हाथी विचरण कर रहा हैं जिससे ग्रामीणों को हाँथियो सड़ खतरा बढ़ गया है। हाथियों के इस दल को झिनपुरी भदरा के हाड़ाडबरा में जलक्रीड़ा करते देखा गया, यह बांगो बांध के डुबान क्षेत्र में यह स्थान स्थित है। वहीँ बड़ी संख्या में हाथियों के आने से ग्रामीण दहशत में रतजगा कर रहे हैं। बताया जाता है कि हाथी रात्रि के समय अलग-अलग झुंडों में बंट जाते हैं। धान की फसल को किसान अब खलिहान में लेकर पहुंच रहे हैं इस वजह से भी हाथी गांव के नजदीक आ रहे हैं, जिससे खतरा और भी बढ़ गया है। केंदई रेंजर अभिषेक दुबे के मुताबिक झिनपुरी व आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है एवं उनसे कहा गया है कि क्षेत्र के जंगल में बड़ी संख्या में हाथी घूम रहे हैं अत: इससे दूरी बनाए रखें।


Share

Check Also

दुर्ग,@ शिक्षिका ने ड्राइवर संग रचाई शादी,परिजनों ने थाने में मचाया हंगामा

Share @ आपस में भिड़े दोनों परिवार…दुर्ग,19 नवम्बर 2024 (ए)। भिलाई के सेक्टर-6 महिला थाने …

Leave a Reply