कहां आपसी समन्वय के साथ शैक्षणिक व्यवस्था में कसावट के साथ लाएंगे नवीनता
लुण्ड्रा,19 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। लुण्ड्रा विकासखंड में सोमवार 18 नवंबर को नवनियुक्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी के रुप में मनोज वर्मा ने विधिवत् पदभार ग्रहण कर लिया पदभार ग्रहण करने के पश्चात नव नियुक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज वर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की आपसी सहयोग एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच समन्वय बनाकर शैक्षणिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा साथ ही कहा कि शैक्षणिक कार्यों में तनिक भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा शासकीय योजनाओं के अलावा रुचिकर कार्यों को भी बढ़ावा देना प्रमुख उद्देश्य होगा जिसमें छोटे-छोटे बच्चों में पढ़ाई को लेकर जिज्ञासा व उत्सुकता बनी रहे ।
इस अवसर पर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी आर पी चौहान बीआरसीअजय सिंह, बीपीओ अरुण गुप्ता , के अलावा विभिन्न शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि व संकुल केंद्र संयोजकों के नवनियुक्त वीडियो के पदभार ग्रहण करने पर पुष्प गुच्छ वह माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए गरिमा अनुरुप कार्याव्यवहार करने अनुरोध किया।