चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचार
रायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल चार बैठकें होंगी। विधानसभा सचिवालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
इस सत्र में राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। विपक्षी दल सरकार की नीतियों पर सवाल उठाएंगे, वहीं सरकार अपने विकास कार्यों और योजनाओं का बचाव करेगी। यह सत्र आगामी बजट और राज्य की योजनाओं के क्रियान्वयन की तैयारियों के लिहाज से भी अहम होगा।
Check Also
रायपुर@ रबी सीजन में धान बोने पर कार्रवाई की धमकी दे रहे अफसर
Share @ आदेश का करेंगे विरोध, भाजपा नेता श्रीवास्तव बोले किसानों पर कोई दबाव नहीं…रायपुर,18 …