@ इधर बीजेपी ने कांग्रेस पर पीçड़ड़ता की पहचान उजागर करने का लगाया आरोप
भोपाल,18 नवम्बर 2024 (ए)। बालाघाट जिले के भाजयुमो जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे पर महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा है। जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार को अपना इस्तीफा सौंपा है।भूपेंद्र सोहागपुरे ने कहा कि मेरी वजह संगठन की छवि खराब न हो इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। लेकिन इसके चलते उन्होंने एक नई मुसीबत मोल ले ली। भाजयुमो नेता पर आरोप लगाने के चक्कर में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एफ आईआर की कॉपी अपलोड कर पीडि़ता की पहचान उजागर कर दी।
