सूरजपुर@खलिहान में लगी आग से दो किसानों को हुआ बड़ा नुकसान,भारी आर्थिक स्थिति का अनुमान

Share


सूरजपुर,18 नवंबर 2024 (घटती-घटना)। सोमवार को दो किसान के खलिहान में राखे धान के ढेर में अचानक आग लग गई। जिसमें इस किसान को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पचिरा व रामानुज नगर लॉक के ग्राम पंचायत पत्रापाली , खेत में फसल (धान) को मिसाई के लिए खेत में रखा था, जिसमें अचानक आग लगने से धन जलकर राख हो गया। आगजनी की जानकारी फायर विकेट टीम को जैसे ही मिली तत्काल फायर टर्न आउट , आगजनी घटना स्थल के लिए रवाना किया गया ,घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया पा लिया गया किसी प्रकार का कोई हताहत नही हुआ पत्रपाली में आग लगने से किसान को भारी नुकसान का आकलन किया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार पचीरा में थ्रेसर मैं भी सर्किट लगने से चपेट में आ गया था जो आधा जल गया है आग बुझाने में फायर विकेट टीम के मुकेश शर्मा, संतोष शर्मा,बिजेंद्र, कवल, शिवप्रसाद, उज्जैन सिंह, सुखल, विजय,रविशंकर सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से

Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …

Leave a Reply