सूरजपुर/ प्रेमनगर @प्रेमनगर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर सम्पन्न

Share


सूरजपुर/ प्रेमनगर 18 नवंबर 2024 (घटती-घटना)। सेवा योजना राष्ट्र की युवाशक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। प्रेमनगर बालक उ. मा. विद्यालय में संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर द्वारा संचालित इकाई है। जिनका सात दिवसीय विशेष शिविर प्रेमनगर के ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में 11 नवम्बर से 17 नवम्बर तक आयोजित था। इसके समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामबिलास साहू विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमनगर, अध्यक्षता सरपंच ज्योत सिंग, विशिष्ट अतिथि बीपीओ रमेश कुमार जायसवाल, रामनारायण यादव महामंत्री बीजेपी मंडल प्रेमनगर, शिवनंदन सिंह सरपंच प्रतिनिधि व जिला महामंत्री, पुष्पेंद्र सिंह सरपंच संघ अध्यक्ष, अशोक देवांगन लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष, विवेक पाण्डेय, प्राचार्य धनदेव सिंह, व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव, दयाल सिन्हा रहे।
बता दें कि विद्यालय में छात्रों के लिए शिक्षा जितना जरूरी है उतना ही उनके सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा एनएसएस है जिसमें छात्र जुड़कर देश सेवा कर सकता है। इसी कड़ी में बा. उ. मा. विद्यालय प्रेमनगर ने एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में आयोजित किया गया था जहां एनएसएस के छात्रों से घर से दूर रहकर अभाव में सात दिवसीय शिविर में जीवन से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जीवन शैलियों को सीखा। राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर समाज के बीच रहकर समस्याओं को जानने और उनको कुछ करने की प्रेरणा देता है। शिविर में प्राप्त अनुभवों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में प्रयोग में लाएं। तभी राष्ट्रीय सेवा योजना की सार्थकता सिद्ध होगी।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से

Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …

Leave a Reply