अमृतसर@!पूर्व सीएम पर शिकंजा,महिला आयोग ने इस मामले में मांगा जवाब

Share

अमृतसर,18 नवम्बर 2024 (ए)। पंजाब महिला आयोग ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. चन्नी पर विधानसभा क्षेत्र गिद्दड़बाहा में चुनावी रैली के दौरान महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. महिला आयोग की अध्यक्ष ने नोटिस में लिखा,पंजाब राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2001 की धारा 10 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए महिलाओं के अधिकारों, सम्मान और सुरक्षा के उल्लंघन से संबंधित मामलों का स्वतः संज्ञान ले सकता है. नोटिस में आगे कहा गया है कि सोशल मीडिया पर चन्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली के दौरान का है, जिसे चन्नी संबोधित कर रहे हैं. आरोप है कि इस दौरान चन्नी ने महिलाओं के प्रति बहुत ही अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की है. बता दें की जिस गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र में चन्नी प्रचार करने पहुंचे थे, वहां कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार अमृता वरिंग भी मौजूद थीं. आरोप के मुताबिक वायरल हो रहे इस वीडियो में न केवल महिलाओं बल्कि जाट समुदाय और हिंदू समुदाय के खिलाफ भी बहुत ही शर्मनाक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि ऐसा करके आपने न केवल पूरी महिला जाति की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, बल्कि दो समुदायों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की है, जिससे पंजाब में अमन-चैन का माहौल खराब हो सकता है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा लोकसभा सदस्य होने के नाते उनकी ओर से ऐसी टिप्पणियां अच्छी नहीं लगतीं.


Share

Check Also

भोपाल,@ भाजयुमो नेता ने रेप केस के बाद पद से दिया इस्तीफा

Share @ इधर बीजेपी ने कांग्रेस पर पीçड़ड़ता की पहचान उजागर करने का लगाया आरोपभोपाल,18 …

Leave a Reply