कोरबा,@खदान क्षेत्र में मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर सीबीआई ने मारा छापा

Share


कोरबा,18 नवंबर 2024 (घटती-घटना)। कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के दीपका क्षेत्र में केंद्रीय जांच यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो स्थानीय निवासियों के घरों पर मारा छापा। बताया जा रहा हैं की यह कार्यवाही एसईसीएल प्रभावित खदान क्षेत्र में मुआवजा वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों के आरोप पर की गई है। जानकारी के अनुसार कोरबा हरदी बाजार के रहने वाले श्यामू (खुशाल) जायसवाल इंटक जिला अध्यक्ष हैं। उक्त नेता के ठिकानों पर 18 नवंबर की सुबह करीब 6 बजे सीबीआई की टीम ने दबिश दी। जहां टीम दस्?तावेजों की जांच कर रही है। इधर दूसरी जगह दीपका में कटघोरा रोड के रहने वाले व्?यापारी राजेश जायसवाल के घर व ऑफिस में भी छापा मारा है। जहां भी सुबह से ही टीम दस्?तावेजों की जांच कर रही है। एसईसीएल के मुआवजा वितरण में हेराफेरी की गई है। यह आरोप लगने के बाद शिकायत पर सीबीआई ने दबिश दी है। नेता और व्?यापारी पर आरोप है कि गलत तरीके से मुआवजा लिया गया है। इतना ही नहीं यह रकम दूसरों को भी दिलाई है। इस दौरान दोनों के घर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इस मामले में सीबीआई ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है। जानकारी मिल रही है कि एसईसीएल खदान क्षेत्र से कई लोग प्रभावित हुए हैं। इन प्रभावितों को मुआवजा वितरण किया गया। इस मुआवजा वितरण में कई गड़बड़ी की शिकायतें की गई हैं। इन्हीं आरोपों के बीच बड़ा आरोप है कि प्रभावित परिवारों को सही तरीके से मुआवजा राशि नहीं दी गई है। आरोप यह भी है कि पात्रों को छोड़ कुछ अपात्रों को भी अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाया गया है। फिलहाल सीबीआई के अधिकारियों ने इस मामले में कोई अधिकारिक बयान अब तक नहीं दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से

Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …

Leave a Reply