अंबिकापुर,@10 डिग्री के नीचे गिरा पारा,जिले में बढ़ी ठंड

Share


अंबिकापुर,18 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। रात के साथ-साथ अब दिन में भी लोग कंपकंपा रहे हैं। लोग अब दिन में भी गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं। वहीं मैदानी इलाकों में तापमान और नीचे पहुंच गया है। सरगुजा जिले के मैनपाट व बलरामपुर के सामरी पाट का तापमान 7-8 डिगी के करीब पहुंच गया है।
मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि नवम्बर के मध्य में उार भारत से निर्वाध रूप से आ रही शुष्क उारी-पश्चिमोारी हवाएं अब उारी छाीसगढ़ को कंपाने लगी हैं। अम्बिकापुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज हुआ है। पिछले चार-पांच दिनों से इस अंचल में शुष्क वायु प्रवाह के कारण वायुमंडलीय नमी की कम होती मात्रा के कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हुई है। रविवार का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया है जो वर्तमान सीजन का अब तक का न्यूनतम है। मौसम वैज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार नवम्बर के प्रारम्भिक 18 दिनों के न्यूनतम तापमान के आंकड़ों में 10 वर्ष के अंतराल में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंचा है। पिछली बार सन 2014 में 17 नवम्बर को 9.9 और 18 नवम्बर को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्र दर्ज हुआ था।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से

Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …

Leave a Reply