अंबिकापुर,18 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। होली क्रॉस वूमेन्स कॉलेज की एक छात्रा ने अपने क्लॉसमेट एवं सिनियरों पर मारपीट करने तथा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि ऐसा उसके साथ दो महिने से भी अधिक समय से हो रहा है। पीडि़त छात्रा ने परिजन के साथ पहुंचकर उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक रिजवान उल्ला से की है।
होली क्रॉस वूमेंस कॉलेज की छात्रा कशफ अंसारी ने आरोप लगाया है कि मेरे साथ कॉलेज के कुछ लड़कियां गाली गलौज करते हैं और धक्का-मुक्की व पैर फंसाकर गिराते हैं। रैगिंग कर मुझे प्रताडि़त करते हैं। इसके अलावा आत्महत्या के लिए प्रेरित करते हैं। पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि पिछले शनिवार को कॉलेज के कैंटिंन से बुलाकर ग्राउंड में ले गए और मेरे साथ मारपीट किए हैं। छात्राओं ने घटना का वीडिया भी बनाया है। वह डर से अपने घर वालों को नहीं बता रही थी। रविवार को पीडि़ता के क्लासमेंट ने उसके परिजन को दी है। इसके बाद पीडि़ता परिजन के साथ पहुंचकर कॉलेज के प्रधानाचार्य व उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक रिजवान उल्ला से की है।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से
Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …