Breaking News

प्रतापपुर,@प्रतापपुर में धोखाधड़ी और कुटरचित दस्तावेजों का मामला,पुलिस ने शुरू की जांच

Share


प्रतापपुर,17 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले के थाना प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में एक गंभीर धोखाधड़ी और कुटरचित दस्तावेजों का मामला सामने आया है। आरोप है कि मनोज सिंह और हकीक हुसैन नामक दो व्यक्तियों ने साजिश के तहत कई लोगों के आधार कार्ड की छायाप्रति मंगवाकर उसमें फेरबदल किया और उसे फर्जी तरीके से मतदाता सूची में जोड़ने का प्रयास किया।
आवेदक नसीर अहमद और समसाद आलम ने थाना प्रतापपुर में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि ये दोनों आरोपी अक्सर उनकी मोबाइल और कंप्यूटर रिपेयरिंग दुकान पर आते थे। कुछ समय पहले, मनोज सिंह और हकीक हुसैन ने व्हाट्सएप के जरिए कई व्यक्तियों के आधार कार्ड की कापी मंगवाई और उन पर नाम-पता बदलकर कुटरचित दस्तावेज तैयार किए। इन दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों ने बीएलओ (लॉक लेवल ऑफिसर) के पास फार्म जमा करने का प्रयास किया।
शिकायत के अनुसार, जब आवेदकगण को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत बीएलओ रूपसिंह साण्डिल्य से संपर्क किया और पाया कि कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की कोशिश की जा रही थी। नसीर अहमद ने बताया कि मनोज सिंह और हकीक हुसैन अक्सर उनके दुकान के पास आते थे और वहां के कंप्यूटर से खेलते थे। इस दौरान वे कभी-कभी छेड़छाड़ करते थे, लेकिन नसीर ने उन्हें समझाया था। कुछ दिन पहले, इन आरोपियों ने पंचायत चुनाव में अपने लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। जिसकी शिकायत थाने में की गई है।


Share

Check Also

खड़गवां,@विकास खंड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही से बेलगाम हुए शिक्षक

Share ग्राम धनरास के स्कूल में शिक्षक रहते हैं नदारद…सरकार की शिक्षा निति धरातल पर …

Leave a Reply