खड़गवां,@बिना प्रशासन के अनुमति अवैध स्टोन क्रेशर लगाने का आरोप

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,17 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले के जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत पैनारी में स्टोन क्रेशर मशीन लगाने का मामला सामने आया है। जबकि इस बिना अनुमति के स्टोन क्रेशर के लगने के संबंध में घटती घटना समाचार पत्र ने 16 जून को खबर प्रकाशित किया गया था जिसमें हल्का पटवारी में अपने बयान में कहा था कि इसकी जांच कर अपने उच्च अधिकारियों के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत किया जाएगा। इससे ये लग रहा है कि तत्कालीन पटवारी के द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी या देने कि जरूरत नहीं समझी जिस पर अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे है।
एमसीबी जिले के पैनारी गांव में शिवानी कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार ने पुल बनाने के लिए अवैध स्टोन क्रेशर लगा लिया.ताकि पुल निर्माण के लिए गिट्टी की जरुरत को पूरा किया जा सके. ये स्टोन क्रेशर सरकारी अनुमति के बिना छोटे झाड़ के जंगल में कि शासकीय भूमि पर लगाया गया है.इसके लिए सबसे पहले ग्राम पंचायत का प्रस्ताव जरूरी होता है जो ग्राम पंचायत पैनारी के द्वारा नहीं दिया गया है उसके बाद भी इस पुल ठेकेदार ने अपनी दबंगई दिखाते हुए प्रतिबंधित भूमि पर स्टोन क्रेशर लगाकर संचालित कर रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि क्रेशर लगाने वाली भूमि छोटे बड़े झाड़ के जंगल के नाम पर दर्ज भूमि है. ठेकेदार के द्वारा पर्यावरण नियमों,लीज एरिया और ग्राम पंचायत के प्रस्ताव राजस्व विभाग खनिज विभाग के बिना अनुमति के स्टोन क्रेशर लगाना पर्यावरण को नुकसान और नियमों की सीधी अवहेलना है।
इस क्रेशर निर्माण को लेकर बीजेपी पर कांग्रेस ने साधा निशाना
ग्राम पंचायत पैनारी के ग्राम पंचायत से महज चंद 500 मीटर की दूरी पर अवैध क्रेशर लगाया गया है कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने इसके लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ने कहा जहां तक मुझे पता है कि बिना लीज के ही क्रेशर का संचालन हो रहा जबकि क्रेशर संचालन के लिए नियम और प्रक्रिया का पालन करना होता है जिस जमीन पर क्रेशर लगाया गया है वो भूमि भी छोटे बड़े झाड़ के जंगल में है और जिस जगह से पत्थर निकाला जाएगा वो दूसरे के नाम पर आबंटित है.ऐसे में पत्थर उत्खनन को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित होगी. हम प्रशासन से ये शिकायत कर रहे हैं ग़लत कामो को रोका जाए। उन्होंने ने आरोप लगाया कि जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से हर काम सेटिंग में चल रहा है.ठेकेदार बिना अनुमति एवं कोई भी प्रक्रिया पूर्ण किए क्रेशर लगा रहे हैं. ये प्रशासन की बहुत बड़ी विफलता को दर्शाता है।
ग्राम पंचायत पैनारी में अवैध क्रेशर लगाने की शिकायत प्राप्त हुई है.हमारे द्वारा पहले जांच की जाएगी यदि अवैध पाया जाता है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी
शशिशेखर मिश्रा,तहसीलदार
खनिज विभाग कि टीम और राजस्व कि टीम स्थल पर भेजा जाएगा.अगर अवैध पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बृजेंद्र सिंह सारथी,एसडीएम


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से

Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …

Leave a Reply