उज्जैन@ अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की हुई जीत,इधर प्रशंशक ने बाबा महाकाल को चढ़ाई गई अमेरिकी डॉलर की माला

Share

उज्जैन,17 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब भगवान महाकाल को अमेरिकी डॉलर के नोटों से बनी 3 फुट लंबी माला चढ़ाई गई। यह माला गुमनाम भक्त द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की खुशी में चढ़ाई गई। इस अनोखे चढ़ावे ने पुजारियों और भक्तों को चकित कर दिया।
असाधारण
माला का भेंट

शनिवार, 16 नवंबर को सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल को यह असाधारण माला पहनाई गई। माला में 200 से अधिक अमेरिकी डॉलर के नोट थे, और इसके बीच में जय जय महाकाल लिखा गया था। पुजारियों ने बताया कि माला चढ़ाने वाले भक्त ने अपनी पहचान गुप्त रखी।
मंदिर में
पवित्र अनुष्ठान

दिन की शुरुआत सुबह 4 बजे कपाट खुलने और बाबा महाकाल के पवित्र स्नान के साथ हुई। भगवान का अभिषेक पंचामृत और हरिद्वार के गंगा जल से किया गया। इसके बाद महाकाल को रुद्राक्ष की माला, चांदी के आभूषण और सुगंधित पुष्पमालाएं पहनाई गईं। भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल को सूखे मेवे और कपूर से बनी आरती का भोग लगाया गया।
दान और भक्ति
का प्रदर्शन

डॉलर की माला के अलावा, भस्म आरती के दौरान एक अन्य भक्त ने मंदिर के दानपात्र में 51,000 रुपये नकद दान किए।
भारतीय रुपये में कितने की है माला
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार, 16 नवंबर को भस्म आरती के दौरान एक अनोखी घटना घटी, जब एक अज्ञात भक्त ने भगवान महाकाल को अमेरिकी डॉलर के नोटों से बनी लगभग 3 फुट लंबी माला अर्पित की। मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि माला चढ़ाने वाले भक्त की पहचान नहीं हो सकी है। भक्त ने माला अर्पित करते समय आग्रह किया कि इसे भगवान को पहनाया जाए। माला अर्पित करने के बाद इसे दान पेटी में डाल दिया गया। जानकारी के अनुसार, माला में लगे डॉलर की कुल कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है।


Share

Check Also

भोपाल,@ भाजयुमो नेता ने रेप केस के बाद पद से दिया इस्तीफा

Share @ इधर बीजेपी ने कांग्रेस पर पीçड़ड़ता की पहचान उजागर करने का लगाया आरोपभोपाल,18 …

Leave a Reply