अंबिकापुर,17 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। कलेक्टोरेट परिसर में हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया है। रविवार को वैधाक मंत्रोचारण के साथ मंदिर में दक्षिणमुखी हनुमान जी की प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा किया गया। मुख्य यजमान के रूप में कलेक्टर सरगुजा रहे। जो पत्नी के साथ विधि विधान के साथ पूजा-अर्चन कर प्राण पतिष्ठा किया। इस दौरान कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी सहित शहर के अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे।
कलेक्टोरेट परिसर में जैव प्रयोग शाला प्रशिक्षण केंद्र परिसर में आकर्षक हनंमान मंदिर का निर्माण कराया गया है। बजरंग बली की प्रतिमा का मुख दक्षिण दिशा की ओर है इस लिए उन्हें दक्षिणमुखी कहा गया है, जो धार्मिक मान्यता के अनुसार काफी महत्व वाला माना जाता है। रविवार को मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से किया गया। मुख्य यजमान सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर पत्नी के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान कलेक्टर के माता-पिता भी उपस्थित रहे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दिनभर भक्ति और उल्लास का माहौल रहा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर और प्रशिक्षण केंद्र मार्ग में आकर्षक पेवर लॉक भी लगाए जा रहे हैं। मंदिर में स्थापित दक्षिणमुखी हनुमान जी की राजस्थान से सफेद संगमरमर की मंगाई गई है।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से
Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …