@ इंडिया की सबसे एडवांस सैटेलाइट को लॉन्च करेगी स्पेसएक्स
नई दिल्ली,16 नवम्बर 2024 (ए)। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने दिग्गज उद्योगतपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ हाथ मिलाया है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास दोस्त मस्क की कंपनी स्पेसएक्स अगले सप्ताह की शुरुआत में फाल्कन 9 रॉकेट से भारत के सबसे आधुनिक संचार
उपग्रह जीसैट-20 (जीसैट एन-2) को अंतरिक्ष में ले जाने का काम करेगी।
ये है डील के पीछे का कारण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और स्पेसएक्स के बीच कई डील हुई है। जीएसएटी-एन2 को अमेरिका के केप कैनावेरल से लॉन्च किया जाएगा। यह 4700 किलोग्राम का उपग्रह भारतीय रॉकेटों के लिए बहुत भारी था, इसलिए इसे विदेशी वाणिज्यिक प्रक्षेपण के लिए भेजा गया।
Check Also
भोपाल,@ भाजयुमो नेता ने रेप केस के बाद पद से दिया इस्तीफा
Share @ इधर बीजेपी ने कांग्रेस पर पीçड़ड़ता की पहचान उजागर करने का लगाया आरोपभोपाल,18 …