सूरजपुर@मैं भी कुलदीप साहू बन जाऊंगा…मर्डर कर दूंगा…

Share

-ओंकार पाण्डेय-
सूरजपुर,16 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। एक हत्यारा सेलिब्रिटी कब से हो गया? लोग उसी के जैसे बनने की बात क्यों कहने लगे? एक हत्यारे ने लोगों के मन में ऐसी कौन सी छाप छोड़ दी कि लोग अब हत्यार बनना चाह रहे हैं? अब आप सोच रहे होंगे कि यह बात इस समय क्यों हो रही है? तो यह बात इस समय इसलिए हो रही है क्योंकि इस समय हर गुस्साया हुआ व्यक्ति कुलदीप साहू बनना चाहता है, हत्या करना चाहता है, ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो संयोग से सुरजपुर का ही है, जहां ठग अशफाक उल्लाह का एक गुर्गा रिजवान अंसारी सूरजपुर स्थित बुलेट शोरूम में घुसकर संचालक को धमकी देता है और जबरदस्ती अशफाक की गाड़ी मांगता है नहीं देने पर शोरूम संचालक को धमकी देता है कहता हैं कि मैं कुलदीप साहू बन जाऊंगा मर्डर कर दूंगा, शोरूम को आग लगा दूंगा।
बुलेट शोरूम के संचालक सौरभ प्रताप सिंह ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि मेरे शोरूम से असफाक उल्लाह पिता जरीफ उल्लाह निवासी सोनपुर (शिवप्रसादनगर) के द्वारा लगभग 70 गाडि़यां खरीदी गयी थी जिसमें कुछ अपने नाम पर और कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम पर खरीदी की गयी थी। साख अच्छी होने की वजह से कुछ गाडि़यां ऐसे ही ले गया था जिसमें 650000/- (छः लाख पचास हजार) रूपये बकाया है जिसके एवज में 300000/- (तीन लाख) का चेक दिया था और 350000/- (तीन लाख पचास हजार) रूपये नगद भेजवाने को कहा था। जो अभी तक न तो नगद राशि प्राप्त हुई और न ही चेक की राशि प्राप्त हुई। इस बीच चेक की राशि भी अनादरित हो गयी। इसी बीच असफाक उल्लाह की बुलेट जो वह शो रूम से लेकर गया था जो पानी में चले जाने की वजह से उसमें तकनीकी खराबी आ गयी थी, जिसे असफाक उल्लाह ने बनाने के लिये लगभग चार महिना पहले दिया था और कहा था कि मेरे बुलेट को बना दिजियेगा और जब लेने आऊंगा तब बुलेट के बनवाने का पैसा और बकाया 6 लाख 50 हजार का रकम दे दूंगा और असफाक ने जाते-जाते यह भी कहा था की यह वाहन जब मैं आऊंगा तभी दिजियेगा किसी और को बिलकूल नहीं। इसी बीच असफाक उल्लाह का दोस्त जिसका नाम मो. रिजवान अंसारी जो सोनपुर (शिवप्रसादनगर) का रहने वाला है जो शो रूम में 08 नवम्बर 2024 तथा 10 नवम्बर 2024 को दो दिन आया और उसके द्वारा यह कह गया कि मेरा बुलेट कब दे रहे है, क्योंकि असफाक ने मुझे यह बुलेट बेच दिया है। शोरूम संचालक द्वारा असफाक उल्लाह की तरफ बकाया राशि की बात बतायी गयी और यह भी कहा गया की यह बुलेट असफाक ने बनाने को दिया है और यह वाहन मैं आपको नहीं दे सकता। तो रिजवान अंसारी द्वारा शोरूम संचालक को और उसके भाई सचिन प्रताप सिंह के साथ वहां मौजुद स्टॉफ के मौजूदगी में भद्दी-भद्दी गालीयां देते हुए मेरे शोरूम में आग लगाने की बात कही साथ ही झूठे मामले रेप केस में फंसाने की बात कही। धमकी देते हुये उसके द्वारा यह कहा कि तुझे किसी छोटी बच्ची या फिर मेरी पत्नि के द्वारा रेप केस करवा कर फंसा दूंगा। गाड़ी दे दो वरना मैं भी कुलदीप साहू बन जाऊंगा और तेरा मर्डर कर दूंगा, तेरे शोरूम में आग लगा दूंगा। रिजवान द्वारा उक्त कही गयी बात का मेरे मोबाईल में रिकार्डिंग भी है। शोरूम संचालक का यह भी कहना है कि उसके द्वारा रिजवान को यह भी कहा कि असफाक उल्लाह से बात करा दो या फिर गाड़ी का पेपर दिखा दो पर वह किसी में भी तैयार नहीं हुआ और अपना ही जबरदस्ती करता रहा। इस पूरे प्रकरण में शोरूम संचालक का कहना है कि उन्हें इस बात का संदेह है कि असफाक उल्लाह द्वारा यह पूरा षडयंत्र किया जा रहा है क्योंकि असफाक के साथ रिजवान अंसारी की मित्रता है और असफाक उल्लाह के द्वारा बकाया राशि जो उसे उससे लेनी है असफाक को न देना पड़े इसलिए रिजवान को साजिश के तहत लाया जा रहा है। शोरूम संचालक को इस बात की जानकारी भी मिली की असफाक उल्लाह इस समय फरार चल रहा है पर उन्हें संदेह है कि रिजवान और असफाक दोनों एक दूसरे के सम्पर्क में है।


कुलदीप ने ऐसा क्या कर दिया कि लोग कुलदीप बनना चाहते हैं?
सूरजपुर में 13 अक्टूबर को हुए दोहरा हत्याकांड का आरोपी कुलदीप साहू इस समय लोगों के दिमाग में चढ़ गया है, लोग उसी की तरह बनने का प्रयास करना चाह रहे हैं, ऐसा बार-बार बातों में सुनने को मिलने लगा है, कई बार जब भी आपसी कोई गर्मा गर्मी होती है और किसी बात को लेकर बहस होती है तो लोगों के जुबान से यह बात निकलता है कि मैं भी कुलदीप बन जाऊंगा? पर सवाल यह उठता है कि आखिर कुलदीप साहू ने ऐसी कौन सी उपलçध हासिल कर ली है की लोग उसके तरह हत्यारा बनना चाह रहे हैं? किसी ने सही कहा है की अच्छी चीज ग्रहण जल्दी नहीं होती पर बूरी चीज जल्द लोग ग्रहण कर लेते हैं, कई ऐसे उदाहरण देश में है जिसे करने से व्यक्ति एक अच्छी छवि बना सकता है और एक अच्छी उपलçधयां पर जा सकता है पर न जाने खराब उदाहरण को ही लोग क्यों आचरण में लाना चाहते हैं? क्या देश में खराब चीजों को ग्रहण करने में लोगों के दिलचस्प ज्यादा है? कई ऐसे महान हस्तियां हैं जो देश के लिए गौरव है पर वैसे गौरव को हासिल करने की सोच रखने वालों की संख्या कम हो रही है और अपराधी बनने वालों की संख्या ऐसे ही सोचों से बढ़ रही है। ऐसे ही देश के युवा यदि गलत चीजों को ग्रहण करेंगे तो देश कैसे आगे बढ़ेगा? आज ऐसे सोच के लिए प्रशासन व सरकार भी जिम्मेदार मानी जा रही है यदि कड़ी कार्रवाई हो गई होती तो शायद कोई दोबारा कुलदीप साहू बनना नहीं चाहता?


धमकी देने वाला युवक ओड़गी के सावरावा धान खरीदी केंद्र का प्रभारी है…
शिकायतकर्ता ने बताया कि रिजवान अंसारी ओड़गी के सावराव धान खरीदी केंद्र का प्रभारी है, धान खरीदी में भी खूब धांधली करता है, कई लोगों के नाम से फर्जी खाता खुला रखा है और कांग्रेस राज में जुगाड़ से धान खरीदी केंद्र प्रभारी बन गया और अब बीजेपी सरकार में भी अपने मनपसंद जगह पर पदस्थ रहने का जुगाड़ लगा रहा है। सोमवार को सूची आने वाली है उसमें प्रभारी से प्रबंधक बनने के जुगाड़ में है।
धान खरीदी की जिम्मेदारी ना मिले नहीं तो होगा भ्रष्टाचार
रिजवान अंसारी को धान खरीदी की जिम्मेदारी न देने की मांग अब उठने लगी है लोगों का कहना है कि यदि इन्हें धान खरीदी की जिम्मेदारी मिलेगी तो पूर्व की तरफ फिर से भ्रष्टाचार की आशंका बनी रहेगी, 2021 में भी धान खरीदी में अनिमियता पाई जाने की वजह से उन्हें हटाया गया था। इस बार फिर से वह भाजपा लाक अध्यक्ष के माध्यम से धान खरीदी प्रभारी व प्रबंधक बनने की जुगत में लगे हुए हैं।


Share

Check Also

बिलासपुर@ बिलासपुर में फूटी पाइप लाइन,बाजार के दुकानों में घुसा पानी

Share बिलासपुर,17 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज अचानक अमृत मिशन योजना …

Leave a Reply