अंबिकापुर,@विद्या मंदिर स्कूल में आनंद मेला,बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडल को अतिथियों ने सराहा

Share


अंबिकापुर,16 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। विद्या मंदिर स्कूल में 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के विद्यार्थियों द्वारा आनंद मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्या मंदिर स्कूल समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, व्यवस्थापिका वंदना दाा, प्रधान पाठक साधना कश्यप, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत गिरीश गुप्ता, अशोक सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद विकास वर्मा उपस्थित थे। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा निर्मित मॉडल, पर्यावरण क्षेत्र, ग्रीन हाउस मॉडल, सौर मंडल की स्थिति, गणितीय प्रक्रिया पूर्ववर्ती अपवर्ती आदि का अतिथियों ने अवलोकन किया। इसके बाद संस्था के विद्यार्थियों द्वारा अपने स्तर पर विभिन्न पारम्परिक पकवानों का स्टॉल लगाया गया। इस अवसर पर जानकी सिंह, अनुभा डबराल, चैती अग्रवाल ,सरिता भाटिया, रश्मि गुप्ता, लिली बसु राय, हिना परवीन, श्रद्धा खेरपांडे, रेखा गनेसपूरकर, ज्योति द्विवेदी, स्मिता तिवारी, अंबिका दाा, अंजना परिहार, बलविंदर टुटेजा,जसनित टुटेजा, मुक्ता गुप्ता, सोनी सिन्हा, लिली कहकशा,रंजन खेरपांडे, राजेश गुप्ता, संजीव गनेसपुरकर, विशाल वर्मा, गिरीश गुप्ता, प्रफुल्ल महापात्र, अशोक सिंह आदि प्रमुख थे।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से

Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …

Leave a Reply