अंबिकापुर,16 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के लिए भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हो गई है। प्रक्रिया के पहले दिन 500 में से 335 अभ्यर्थी शामिल हुए। भर्ती प्रक्रिया 10वीं वाहिनी छसबल सिलफिली ग्राउंड मं चल रही है। भर्ती में कुल 82694 अभ्यर्थियों को शामिल होना है।
संभाग के सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर तथा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में रिक्त आरक्षक संवर्ग के पदों की पूर्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उक्त भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी। प्रक्रिया के पहले दिन शनिवार को 500 में से 335 अभ्यर्थी शामिल हुए। अभ्यर्थियों को अपने पास एडमिट कार्ड, समस्त प्रमाण पत्रों की मूल पति व छायाप्रति लाना अनिवार्य है। आधार कार्ड ही अभ्यर्थियों को ग्राउंड में प्रवेश दिया जा रहा है। प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को ग्राउंड में मोबाइल लाना या उपयोग करना वर्जित है। एसपी योगेश पटेल ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी एवं निष्पक्ष है। भर्ती प्रक्रिया आधुनिक तकनीक के माध्यम से की जा रही है।
Check Also
रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से
Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …