डोमिनिका,15 नवम्बर2024 (ए)। एक छोटा कैरिबियाई द्वीप देश ने घोषणा की है कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करेगा. यह घोषणा आगामी इंडिया-कैरिकॉम समिट के दौरान की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान कोविड-19 महामारी के दौरान उनके वैश्विक योगदान और कैरिबियाई देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों के लिए दिया जा रहा है.
क्यों खास है यह सम्मान?
डोमिनिका का यह सर्वोच्च सम्मान केवल उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने वैश्विक स्तर पर विशेष योगदान दिया हो. पीएम मोदी के लिए यह सम्मान
इस बात का प्रतीक है कि भारत अब केवल एशिया या अपने पड़ोसी देशों तक सीमित नहीं है,बल्कि दुनिया के अन्य छोटे देशों के साथ भी अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है.
कोविड-19 महामारी में
मोदी का योगदान
कोविड-19 महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन मैत्री अभियान के तहत डोमिनिका और अन्य कैरिबियाई देशों को भारत में बनी वैक्सीन की खेप भेजी थी. भारत की इस उदारता को पूरी दुनिया ने सराहा. इससे भारत की वैश्विक छवि एक जिम्मेदार और भरोसेमंद साथी के रूप में उभरी, जिसने जरूरत के समय कई देशों की मदद की.
Check Also
भोपाल,@ भाजयुमो नेता ने रेप केस के बाद पद से दिया इस्तीफा
Share @ इधर बीजेपी ने कांग्रेस पर पीçड़ड़ता की पहचान उजागर करने का लगाया आरोपभोपाल,18 …