सूरजपुर@अशफाक का 52 दिन में रकम डबल करने की स्कीम ने लोगों को स्कैम फंसाया

Share


-ओंकार पाण्डेय-
सूरजपुर 15 नवम्बर 2024(घटती-घटना)। जब दैनिक घटती-घटना सभी को बता रहा था कि अशफ़ाक बहुत बड़ा ठग निकलेगा, उस समय लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था, उस समय लोगों का कहना था कि अशफाक व उसके पिता काफी नेक आदमी है, ऊपर वाला उनके साथ है, आज वही लोग अशफाक व उसके पिता को सुबह शाम गालियां दे रहे हैं और उसे दिन को कोष रहे हैं कि आखिर हम लोग अखबार की बात मान लिए होते तो आज ठगी का शिकार नहीं हुए होते, बर्बादी के रास्ते पर नहीं खड़े होते बाप बेटे की वजह से जिले के कई लोग ठगी का शिकार हो गए, बर्बाद हो गए, अब उनके पास कुछ बचा नहीं,दर्द इतना है कि वह सिर्फ कहर रहे हैं बस कर कुछ नहीं पा रहे, सभी की उम्मीद अब अशफाक व उसके पिता से टूट चुकी है और वह जान चुके हैं कि अब उनका पैसा मिलना मुश्किल है, धीरे-धीरे शिकायतों की संख्या अब बढ़ती जा रही है और ठगी होने का रकम भी अब बढ़ता जा रहा है, अब शिकायतों के अंत में ही यह पता चलेगा कि अशफाक ने कितने लाख की ठगी की? अभी तक के आए शिकायत के अनुसार 1 करोड़ से अधिक रकम की ठगी की शिकायत अबतक मिल चुकी है, यदि न्यूज़ को भी देखकर रुक गए होते तो आज बर्बादी की जिंदगी नहीं जीते यह शद अब ठगे हुए लोगों के जुबान से निकलने लगी है।
अपनी बेटी बताते हुए एक अज्ञात महिला से मोबाईल से बात कराया
प्रार्थी ने यह भी बतया की जरिफ उल्लाह द्वारा यह भी कहा गया कि मेरी बेटी का ईलाज करवाना है कुछ पैसा अधिक दे देते, ऐसा कहते हुए अपनी बेटी बताते हुए एक अज्ञात महिला से मेरी मोबाईल से बात भी कराया, जिसने अपना तबीयत का ईलाज करने हेतु अतिरिक्त पैसा देने को जोर दिया, जिससे मैने 2.5 लाख कैश रूपये इस शर्त पर जरिफ व अशफाक को दिया कि यह 2.5 लाख जल्दी लौटाना होगा, क्योकि यह राशि मेरे किडनी के ईलाज में उपयोग किया जाना है, चूंकि मेरे किडनी का इलाज हैदराबाद से होना है। जिस पर जरिफ उल्लाह, अशफाक उल्लाह द्वारा यह कहा गया कि यह 2.5 लाख रू आपको 1 माह में ही मिल जाएगा। जिस पैसे की गारंटी अशफाक उसके पिता समेत शाहरूख तथा मेराज द्वारा भी लिया गया। समय बीतने पर दिनांक के बाद जब जरिफ उल्लाह व अशफाक से अपना पैसा लेने के लिए संपर्क किया गया तो उनके द्वारा 2-3 बार डेट दिए कि इस डेट को पैसा मिल जाएगा, लेकिन जो डेट उनके द्वारा दिया जाता था उस दिनांक को पैसा नहीं देकर अगला तारीख देते थे, ऐसा करते करते 10-12 बार तारिख देते गए लेकिन पैसा नहीं दिया गया। 10 लाख में से एक पैसा भी नहीं दिया गया।
अशफाक के पास पैसे लगवाने वाले के विरुद्ध भी शिकायत होनी शुरू…
अभी तक अशफाक के पास जो पैसे लगाए थे,वही शिकायत कर रहे थे,अब तो अशफाक के पास जो लोगों को लाकर पैसे लगवाते थे और अपना कमीशन सेट करते थे अब उनके विरोध भी शिकायत होनी शुरू हो गई है,पहली शिकायत सामने आई है जिसमें मो. अल्ताफ अली पिता मो. अशरफ अली निवासी ग्राम मानपुर थाना व तहसील सूरजपुर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम शिवप्रसादनगर तहसील भैयाथान निवासी मेराज अंसारी से लगभग 6 माह पहले मुझसे मिला तथा उसके द्वारा यह कहा गया कि मेरे गांव में अशफाक उल्लाह तथा उसके पिता जरिफ उल्लाह आजकल नया बिजनेस चालू किए है जिसका नाम के.जी.एन. है जिसमें आप पैसा लगा दो तो 52 दिन बाद आपको दोगुना रकम दिया जाएगा,चूंकि मेराज से हमारे पहले से जान पहचान थी परंतु मेरे द्वारा यह कहा गया कि मैं स्यवं अशफाक व जरिफ से मिलकर बात करके समझने के बाद ही दूंगा। उसके दूसरे दिन मेराज तथा अशफाक का बहनोई शाहरूख मुझ से मिलने सूरजपुर आए और पैसा लगाने के लिए बोले और अशफाक तथा जरिफ उल्लाह से भी मोबाईल से बात करवाए, उन्होंने कहा कि हमें पैसा कैश चाहिए। मैंने मेराज के साथ अशफाक के घर तथा दुकान गया, जहां जरिफ उल्लाह का साढू कय्यूम बैठा हुआ था जो कि केजीएन बिजनेस में पैसा लगाने के लिए मुझे तरह तरह से कन्वेंस किया, वहां से मै मेराज अंसारी व शाहरूख में साथ अशफाक के घर गया, जहां अशफाक व उसके पिता जरिफ उल्लाह, उसका भाई रहमत उल्लाह, रहमत उल्लाह की पत्नी आशिया, अशफाक की माता नूरजहां,व अशफाक की दादी तथा जरिफ उल्लाह की बहुएं भी घर पर ही थी, बैठने के बाद जितने भी सदस्य उपस्थित थे सभी के द्वारा पैसा डबल करने के तरह तरह के स्किम के बारे में बताकर पैसा लगाने के लिए कहने लगे, जिनके द्वारा भी यह आश्वासन दिया गया कि हमारे बिजनेश में हमने आजतक बहुत से लोगों को पैसा डबल करके दिए है,आप फिक्र मत करें आप का पैसा टाईम से मिल जाएगा। 2 दिनों बाद मैनें बैंक से लोन लेकर अशफाक के खाते में आर टी जी एस किया आरटीजीएस करते वक्त अशफाक व अशफाक के पिता, मेराज, शाहरूख मौजूद थे। आरटिजीएस जमा पर्ची के अनुसार अशफाक के खाते में छाीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा सूरजपुर से खाता न0 77081690677 में 7 लाख 50 हजार जमा किया, इसके बदले अशफाक के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा शिवप्रसाद नगर का 7 लाख 50 हजार का चेक दिया सका चेक न. 001317 4975216031 690677 29 दिया गया।
पैसे तो नहीं मिला पर धमकी जरुर मिली
प्रार्थी ने यह भी बतया की मोबाईल से शाहरूख से संपर्क करने पर शाहरूख की पत्नी के द्वारा मुझे धमकी दिया जाने लगा कि तुम पैसा के लिए फोन मत करना और ना ही मेरे पिता व भाई का पता करने के लिए भी फोन मत करना नहीं तो तुमको उल्टा फंसा दूंगी, अभी तुम हमको जानते नहीं हो और मैं अपने पति शाहरूख को कुछ नहीं होने दूंगी,तुमको जो करना है वो कर लो मैं भी तुम्हारे खिलाफ झूठा रिपोर्ट लिखवाउंगी और उल्टा फंसा दूंगी,मैं महिला हूं तुम कुछ नहीं कर पाओगे। कुछ दिनों के बाद जब अशफाक उल्लाह के घर पैसा मांगने गया तब घर में एक महिला जिसे अशफाक अपनी बहन बताता था, के द्वारा धमकी देने लगी कि बार बार घर आओगे तो 376 में फंसा दूंगी/झूठे केस मुकदमें में फंसा दूंगी, तुमको जो करना है कर लो, ज्यादा बोलोगे तो गांव से जिंदा जा नहीं पाओगे, एसी धमकी दिया गया। इसी प्रकार की धमकी शाहरूख, मेराज के द्वारा भी दिया जाने लगा, मौके पर अशफाक उसके पिता जरिफ, माता, जरिफ की वृद्ध माता तथा जरिफ का दामाद शहरूख व ग्राम का उनका दलाल एक व्यक्ति शोहराब भी मौजूद था, सभी के द्वारा धमकी दिया जाने लगा, जिससे हम डर गए और वहां से चले गए, मेरे साथ मानपुर गांव का सैरूद सेखू अली, जफर हैदर, मेरा भाई सलमान तथा मेरा भांजा शाहिद अली उर्फ ईक्कू भी उपस्थित था।
अशफाक व उसके पिता की वजह से सूरजपुर के धनाठ लोग भी खाली हो गए…
सूरजपुर जिले में कितना पैसा है यह बात तब पता चली जब लोग ठगी का शिकार हो, एक 23 साल के लड़के ने अच्छे-अच्छे लोगों को ठगा, ठगने में उसने ना तो परिवार देखा ना समाज देखा और ना ही उसे किसी अपराध का डर दिखा, सिर्फ वह ठगने में इतना मशगूल था की जिसके पास पैसा है सबको चिन्हित कर ठगता चला गया, जिस वजह से सूरजपुर में कई लोग अपना लाखों गवा बैठे, इस ठग के चक्कर में, स्थिति यह है कि अब लोगों में कहीं भी पैसा निवेश करने की हिम्मत तो बची ही और ना ही पैसा बचा। सूरजपुर में पैसे वाले लोग अब खाली हो चुके हैं इस ठग के चक्कर में। बड़े-बड़े लोगों को अशफाक नाम का ठग खूब ठगा कोई ऐसा बच्चा नहीं जिसे इस व्यक्ति ने ठगा नहीं।
अब सोशल मीडिया पर भी खुलकर आने लगे लोग और गिरफ्तारी की कर रहे मांग
अशफाक व उसके पिता से लोगों का मोह हुआ भांग, अब चाह रहे कि उसके ऊपर हो कड़ी कार्रवाई, सोशल मीडिया पर भी अब लोग खुलकर आने लगे हैं और उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे हैं, जिन लोगों को अशफाक व उसके पिता पर इतना भरोसा था कि वह ऊपर वाले से भी ज्यादा भरोसा कर बैठे थे पर आज जब उनका भरोसा टूटा तो सारी चीज खत्म हो गई, अब उनके पास सिर्फ एक ही मकसद बच गया है अशफाक को जेल की सलाखों के पीछे देखना।
यदि दैनिक घटती-घटना अखबार के खबर से सचेत होते तो आज अशफाक के स्कैम के शिकार नहीं होते
दैनिक घटती-घटना खबर प्रकाशित कर इस बात का अंदेशा पहले ही जाता रहा था कि बहुत बड़ी ठगी होने वाली है, लगातार खबर प्रकाशित कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा था ताकि लोग ठगी का शिकार ना हो, फिर भी लोगों को खबर से ज्यादा अशफ़ाक व उसके पिता की 52 दिनों मे रकम डबल करने की स्कीम पर भरोसा था, आज खबर पर भरोसा ना करना ही उनकी सबसे बड़ी भूल मानी जा रही है, अपने जिंदगी भर की कमाई रकम अशफाक के चक्कर में गवा दिए लोग। अखबार की प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठाया गया, पत्रकारों पर भी पैसे का आरोप लगाया गया, फिर भी खबर लगती रही और अखबार लोगों को जागरूक करने का काम करता रहा, जिस वजह से पत्रकार को भी झूठी शिकायतो व अधिवक्ता के नोटिस भी झेलनी पड़ी पर आज अखबार का खबर ही सही साबित हो रहा।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से

Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …

Leave a Reply