Lavc57.107.100

अंबिकापुर@राशन कार्ड केवाईसी अपडेट, 31 अक्टूबर थी आखिरी डेट लेकिन अब भी करा सकते हैं अपडेट

Share


छाीसगढ़ में जिन लोगों ने राशनकार्ड केवाईसी अपडेट नहीं कराया है उनके लिए राशन कार्ड में केवाईसी अपडेट करवाना जरूरी…

अंबिकापुर,15 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। सरगुजा राशन कार्ड में केवाईसी अपडेशन यानी आपका परिचय और पते का प्रमाण दोबारा अपडेट कराना. पूरे प्रदेश में यह काम चल रहा था, बताया गया कि जिनका केवाईसी अपडेट नहीं होगा उनका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है। लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. शासन ने 31 अक्टूबर तक की तारीख केवाईसी अपडेशन के लिए तय की थी और अब वो समय खत्म हो चुका है. लेकिन अच्छी खबर ये है कि जिन लोगों ने केवाईसी अपडेट नहीं कराया है वो अब भी करा सकते है क्योंकि पोर्टल में अपडेशन बंद नहीं किया गया है।
पोर्टल से करा सकते हैं राशन कार्ड केवाईसी अपडेट सरगुजा जिले में 2 लाख 87 हजार राशन कार्ड धारी हैं. इनमे सदस्यों की संख्या 9 लाख 16 हजार 526 है. लेकिन अब तक जिले में कुल 7 लाख 57 हजार 290 लोगों ने ही केवाईसी अपडेट कराया है. बाकी के 1 लाख 58 हजार 710 लोगों का केवाईसी अपडेट नहीं हो सका है. मतलब करीब 83त्न लोगों ने ही अपडेट कराया है. अभी भी 17त्न लोग बचे है. ऐसे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. आप जल्द से जल्द अपने राशन दुकान में जाकर अपना केवाईसी अपडेट करा सकते हैं. जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने बताया है की डेडलाइन तो खत्म हो चुकी है लेकिन अभी भी अपडेट कराया जा सकता है।
सरगुजा के खाद्य अधिकारी
से जानिए राशन कार्ड में केवाईसी अपडेट
सरगुजा खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव कहते हैं कि शासन के निर्देश पर समस्त राशन कार्ड धारकों का केवाईसी सत्यापन कराया जा रहा था इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी, जिसके अनुसार अपडेशन का कम बंद हो चुका है। जिले में 83 प्रतिशत लोगों ने ही अपडेट कराया है. 17 प्रतिशत लोग बचे हुए है. इनका कार्ड निरस्त करने अभी शासन से कोई निर्देश नहीं है, अभी इनके राशन का आबंटन भी आ रहा है. आगे जैसा निर्देश प्राप्त होगा वैसा करेंगे. खाद्य अधिकारी के जरिए राशन कार्ड हितग्राहियों से अपील की है कि पोर्टल में अपडेशन अभी भी किया जा सकता है जो छूट गये हैं वो अपना केवाईसी अपडेट करा सकते हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से

Share चार बैठकों में होंगे अहम मुद्दों पर विचाररायपुर,18 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ विधानसभा का …

Leave a Reply