अंबिकापुर,15 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जम्मू श्रीनगर में बंधक बने पत्नी को छुड़ाने पति ने एसपी से गुहार लगाई है। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम केरजू निवासी विजय एक्का ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से वह बताया है कि मेरी पत्नी अजन्ति एक्का 13 अगस्त से लापाता है। वह आरोप लगाया है कि कुछ लोग मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर ज्यादा मजदूरी दिलाने का झांसा देकर ले गए हैं और उसे बंधक बना लिया गया है। वह अभी श्रीनगर में बंधक बनी हुई है। मोबाइल से बात करने के दौरान पत्नी ने बंधक होने की जानकारी पति को दी है। मामले में एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि महिला 13 अगस्त से लापाता है। वह कांसाबेल कह कर जाने निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी है। मामले में सीतापुर थाने में गुम इंसान कायम है। उसकी पता तलाश की जा रही है।
